सेवानिवृत्त न्यायाधीश का चोरी हुआ सोने का कडा दो घंटे में खोज निकाला
राजापेठ पुलिस के डीबी स्क्वॉड की कार्रवाई
अमरावती /दि. 16– बुधवार सुबह 11.30 बजे के दौरान मुंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के सोने के कडे अज्ञात चोर द्वारा गायब कर दिए जाने से खलबली मच गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर 2 घंटे के भीतर रिटायर्ड न्यायाधीश के कडे ढूंढ लिए और मंदिर प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली. सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रदीप देशमुख ने इस घटना की जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि, अन्य शिकायतों के संबंध में भी पुलिस इसी प्रकार की कार्रवाई करेंगी.
जानकारी के मुताबिक पूर्व न्या. प्रदीप देशमुख अमरावती निवासी है और वे मुंबई उच्च न्यायालय की खंडपीठ के न्यायाधीश के रुप में कार्यरत थे. प्रदीप देशमुख बुधवार सुबह 11 बजे के दौरान अपनी पत्नी के साथ अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. अंबादेवी के दर्शन करने के बाद दोनों एकवीरा देवी मंदिर में जा रहे थे, तभी अचानक किसी अज्ञात चोर ने न्या. प्रदीप देशमुख के पास से 20 ग्राम सोने के कडे गायब कर दिए. कडा गायब होने का पता चलते ही प्रदीप देशमुख को झटका लगा और उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्क साधा. मंदिर के वरिष्ठों ने इस संबंध में तत्काल राजापेठ पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद न्या. प्रदीप देशमुख ने पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख को फोन कर उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया. पूर्व न्या. प्रदीप देशमुख व पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के करीबी होने के कारण उन्होंने भी तत्काल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन कर इस घटना की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस थाने के डीबी स्क्वॉड के प्रमुख मनीष करपे तत्काल एकवीरा मंदिर पहुंचे. इसी प्रकार कोतवाली पुलिस, राजापेठ विभाग के एसीपी जयदत्त भवंर भी मंदिर में पहुंचे. पुलिस ने तत्काल एकवीरा देवी मंदिर व परिसर के सभी दरवाजे बंद कर दिए. इस दौरान पुलिस ने मंदिर के अंदर सभी लोगों की सख्ती से जांच की. इसी बीच दो युवकों ने ये कडे मंदिर के पुजारी को लाकर दिए. इसके बाद पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों युवकों को अपनी हिरासत में लेते हुए उनके पास से कडे अपने कब्जे में लिए. पुलिस को संदेह है कि, संभवत: इन युवकों ने ही यह कडे चोरी किए होंगे और पुलिस के डर से मिलने की बता कहकर जमा करवाने के लिए पहुचे होंगे. इसी संदेह के आधार पर सीपी रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस जांच कर रही है. कडे मिलने के बाद डीबी स्क्वॉड के मनीष करपे, सागर भजगवरे और एकवीरा देवी संस्थान के व्यवस्थापक शरद अग्रवाल ने यह सोने के कडे न्या. प्रदीप देशमुख को सौंपे.
* सामान्य नागरिकों के मामले में ऐसी ही तत्परता दिखाएं
पूर्व न्या. प्रदीप देशमुख ने कहा कि, मंदिर में जाने के बाद महिला हो या पुरुष सभी का ध्यान सिर्फ मूर्ति की तरफ ही रहता है. भीड में जल्द से जल्द दर्शन हो इसके लिए भक्त जल्दबाजी करते है. आज मेरे सोने के गहने चोरी हुए तो पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घंटे भर में इन्हें ढुंढकर तलाश लिया. मंदिर में चोरों की गैंग सक्रिय रहती है. कितने ही महिला-पुरुषों के सोने-पैसे चोरी जाते हैं. उन शिकायतों के संबंध में भी पुलिस को ऐसी ही तत्परता दिखानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, महिलाओं को भी दर्शन करते वक्त अपने गहने, पैसे संभालकर रखने चाहिए.