सर्वज्ञ महिला अर्बन क्रेडिट को-ऑप सोसाइटी की रहाटगांव शाखा उद्घाटित
विधायक रवि राणा की उपस्थिति

अमरावती/दि.16-सर्वज्ञ महिला अर्बन क्रेडिट को-ऑप सोसाइटी के रहाटगांव की शाखा का उद्घाटन व सत्कार समारोह हाल ही में आयोजित किया गया. रहाटगांव शाखा का उद्घाटन विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस अवसर पर विधायक राणा ने कहा कि, सर्वज्ञ महिला अर्बन क्रेडिट को-ऑप सोसाइटी जनहित में काम करने वाली संस्था है. कार्यक्रम की अध्यक्षता परमपुज्य प.म. कविश्वर कुलाचार्य श्री. कारंजेकर बाबा ने की. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्रत्येक बँक या सोसायटी ने जनता को देखते हुए काम करना चाहिए. और यह काम सर्वज्ञ अर्बन महिला को-ऑप सोसाइटी कर रही है. कार्यक्रम दौरान विधायक राणा ने भविष्य में उज्वल गतिविधि के लिए सोसाइटी के संचालक मंडल और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सोसाइटी की ओर से विधायक रवि राणा का सत्कार किया गया. उद्घाटन अवसर पर कुलाचार्य श्री बिडकर बाबा जलगांव, लोणारकर मोठे बाबा बुलढाणा, अतुल मुनी काकाजी सिन्नर तथा प्रविण चर्जन, सुशांत चर्जन, सचिन चर्जन, ऋषाली चर्जन, राजेंद्र आंडे, मीना ढोरे, अशोकराव उमक, विनायकराव हाडोले, देवेंद्र पेठकर, मनोज डहाके, सुयश श्रीखंडे, पाटील, ओमकार मोहोड आदि उपस्थित थे.