जलापूर्ति विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ 51 लाख रुपये की धोखाधडी
शहर के नवाथे चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में फिक्स डिपॉजिट रकम गायब
* राजापेठ पुलिस स्टेशन में दर्ज की शिकायत
* मामला सायबर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर
अमरावती/दि.9- बैंक ऑफ इंडिया की नवाथे चौक शाखा से फिक्स डिपॉजिट किए खाते की 51 लाख 65 हजार रुपये खातेदार को सूचित न करते हुए निकाले रहने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. इस प्रकरण में जलापूर्ति विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी मुकुंद अंबादास कुर्हेकर ने राजापेठ थाने में शुक्रवार 8 नवंबर को शिकायत की है. मामला गंभीर रहने से इस प्रकरण को आज सायबर पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुकुंद कुर्हेकर यह स्वस्तिक नगर अमरावती के रहने वाले है. उनका पेंशन खाता बैंक ऑफ इंडिया नवाथे चौक अमरावती की शाखा में है. जलापूर्ति व जल निस्सारण विभाग में अधीक्षक अभियंता रहते सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें मिले पैसे इसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट में रखे हुए थे. 5 नवंबर से 7 नवंबर 2024 के दौरान करीबन 51 लाख 65 हजार रुपये उनके फिक्स अकाउंट से कुछ न कहते हुए निकाल लिए गए. मुकुंद कुर्हेकर के मुताबिक उन्होंने किसी भी तरह का मोबाइल एप अथवा ऑनलाइन व्यवहार न किया रहने के बावजूद इतनी बडी रकम उनके बैंक ऑफ इंडिया के फिक्स डिपॉजिट के खाते से निकाल ली गई. यह मामला उनके ध्यान में आते ही उन्होंने तत्काल बैेंक और राजापेठ पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दर्ज की है. मामला गंभीर रहने से राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट ने शनिवार 9 नवंबर को यह प्रकरण सायबर पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया है. इस संदर्भ में सायबर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार से संपर्ककरने पर उन्होंने बताया कि अब तक उनके पास यह प्रकरण आया नहीं है. लेकिन मामला गंभीर रहने से तत्काल इस प्रकरण की जांच की जाएगी.
कुर्हेकर दंपत्ति दो साल से नागपुर में
सेवानिवृत्त अधिकारी मुकुंद कुर्हेकर ने राजापेठ थाने में दी शिकायत में बताया है कि उनके बेटे विदेश में है और पत्नी बिमार रहने से उस पर नागपुर में उपचार जारी है और वर्तमान में वे दो साल से वे नागपुर के सोहम वृध्दाश्रम, सेवा सदन अंबाझरी में रहते है. उन्होंने नेट बैंकिंग अथवा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है. वह चेक से ही अपने सेविंग खाते से पैसे निकालते है. जिस खाते से पैसे निकाले गए है. वह उनका फिक्स डिपॉजिट खाता है. इस कारण मुकुंद कुर्हेकर ने अपने पैसे लौटाने की मांग बैंक व्यवस्थापन से की है.
प्रकरण सायबर पुलिस को सौंपा गया
मुकुंद कुर्हेकर व्दारा शुक्रवार को राजापेठ में 51 लाख रुपये उनके बैंक ऑफ इंडिया शाखा के फिक्स डिपॉजिट खाते से किसी ने निकाली रहने की शिकायत की है. रकम बडी रहने और मामला गंभीर रहने के कारण इस प्रकरण को आज सायबर पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है. सायबर पुलिस इस प्रकरण की आगे जांच करेंगी.
पुनित कुलट, थानेदार राजापेठ पुुलिस स्टेशन