नांदगांवपेठ/प्रतिनिधि दि.२१ – सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक दिलीप चव्हाण का नांदगांवपेठ वासियों द्बारा रविवार को सत्कार किया गया. दिलीप चव्हाण ने कोरोना काल में एक साल तक नांदगांव पुलिस स्टेशन में उत्कृष्ठ कार्य किया था जिसमे ंउनका सपत्नीक सत्कार किया गया. विपरित परिस्थितियों में शिक्षा हासिल कर दिलीप चव्हाण ने 37 वर्षो तक पुलिस महकमे में अपनी उत्कृष्ठ सेवा दी. 2020 में वे नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पद पर कार्यरत थे. उनके कार्यकाल में अवैध धंधों पर अंकुश था और उन्होंने कोरोना काल में भी नांदगांव वासियो को सहायता की थी. जनवरी महीने में उनका तबादला पुलिस आयुक्त कार्याय की महिला सेल में कर दिया गया था.
31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए. उनके द्बारा किए गए कार्यो की दखल लेकर नांदगांव पेठ में उनका सपत्नीक सत्कार किया गया. इस समय सार्वजनिक ग्रंथालय के सचिव राजेंद्र देशमुख, पत्रकार मंगेश तायडे, सप्तरंग क्रीडा मंडल अध्यक्ष राजेद्र तुरे, सामाजिक कार्यकता मंगेश गाडघे ने उनके घर पहुंचकर शासन द्बारा दिए गए नियमों का पालन कर सपत्नीक शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया व उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभुकामनांए दी. इस अवसर पर दिलीप चव्हाण के परिवार क सदस्य उपस्थित थे.