सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मांग रहा है अब भिक्षा
शिर्डी में सामने आया मामला, 74 भिखारियों को लिया कब्जे में

शिर्डी /दि.22– पुलिस द्वारा भिखारियों की की गई धरपकड में सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. मुंबई पुलिस दल के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस निरीक्षक भिख मांगते दिखाई दिये. विगत पिछले 10 साल से शिर्डी में रहते है. कुछ उच्च शिक्षित युवक भी भिख मांगते दिखाई दिये.
पुलिस, नगरपंचायत और साई बाबा संस्थान भिखारी हटाओं अभियान चला रहे है. शिर्डी में बढते अपराध और श्रद्धालुओं पर परेशान करने वाले भिखारियों पर कार्रवाई कर गुरुवार को 74 भिखारियों को पुलिस ने कब्जे में लिया. इसमें 16 जिले के और 5 परप्रांतीय है. इसमें की महिला भिखारी की रवानगी मुंबई के चेंबुर की गई. पुरुष भिखारियों को विसापुर भेजा गया. इस कार्रवाई के दौरान मुंबई के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस निरीक्षक और एक उच्च शिक्षित युवक भिख मांगता दिखाई दिया है.
* पुलिस अधिकारी क्यों बना भिखारी?
– गुरुवार को सेवानिृत्त सहायक पुलिस निरीक्षक भिख मांगते हुए दिखाई दिया. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी.
– इस सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने शिर्डी में पहले अखबार बिक्री का काम किया. लेकिन बाद में उसने भिख मांगना शुरु किया.
– हाल ही में उसका मुंबई का पुराना घर बिक्री होने से उसके खाते में काफी पैसा रहने की जानकारी सामने आयी है. व्यसनाधीन होने के कारण उसने पुलिस विभाग को वरिष्ठ पद की नौकरी भी छोडी रहने की बात प्रकाश में आयी है.