निवृत्त पुलिस कर्मी के बेटे का अपहरण
भुपेन्द्र उर्फ भुपी ठाकुर सहित एक गिरफ्तार
* भुपी के भतीेजे के साथ हुआ था पुलिस कर्मी के बेटे का विवाद
* 4-5 माह पुरानी घटना का बदला लेने किया गया शंतनु तायडे का अपहरण
* शंतनु की मां की शिकायत पर राजापेठ थाने में अपराधिक मामला दर्ज, जांच जारी
अमरावती/ दि. 23-स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रविनगर में पंचवटी प्लेग्राउंड के पास रहनेवाले शंतनु पांडुरंग तायडे नामक 24 वर्षीय युवक का रविवार 22 दिसंबर की रात 11 बजे के आसपास उसके घर से हथियारों का धाक दिखाते हुए अपहरण कर लिया गया. इस घटना को लेकर शंतुन तायडे की मां द्बारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भुपेन्द्र उर्फ भुपी ठाकुर व भूजर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य 6 से 7 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में शंतनु तायडे की मां द्बारा राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि वह अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में स्टॉफ नर्स के तौर पर काम करती है तथा उसके पति पांडुरंग तायडे पुलिस महकमे की सेवा से निवृत्त होने के बाद गांव में रहकर खेतीबाडी करते है. उन्हें दो बेटे है. जिसमें से बडा बेटा नौकरी करता है और 24 वर्षीय छोटा बेटा शंतनु तायडे पढाई कर रहा है. करीब 4-5 माह पहले रविनगर की स्पार्टा जिम में शंतनु तायडे और भुपी ठाकुर के भतीजे के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद आपसी समझौता करते हुए शंतनु तायडे ने माफी मांगकर उस बात को वहीं खत्म कर दिया था. लेकिन कल 22 दिसंबर की रात 11 से 11.30 बजे के दौरान काले रंग की स्कार्पियों में सवार होकर 6 से 7 लोग शंतनु तायडे के घर पर पहुंचे और जोर- जोर से आवाज लगाने लगे. इस समय एक व्यक्ति ने अपना नाम भुपी ठाकुर बताते हुए शंतनु तायडे की मां से कहा कि तुम्हारे बेटे की इतनी हिम्मत जो उसने मेरे भतीेजे से झगडा किया. मैं उसकी बोटी -बोटी कर डालूंगा और उसका एक टूकडा भी दिखने नहीं दूंगा. इस समय उन लोगों ने शंतनु को पकडकर जबरन स्कार्पियों वाहन में डालने का प्रयास किया. जिसे उसकी मां खींचकर बाहर निकाल रही थी. इसी दौरान मौका पाकर शंतनु वहां से भाग निकला तो भुपी ठाकुर के साथ आए 6 युवक उसका चाकू व डंडा लेकर पीछा करने लगे. साथ ही अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. इस घटना के बाद से अब तक शंतनु तायडे अपने घर नहीं लौटा है. साथ ही जिस ओर शंतनु तायडे गया था उसी ओर सभी आरोपी भी गये थे. जिसका सीधा मतलब है कि उन्होंने शंतनु तायडे को पकडकर उसका अपहरण कर लिया है.
इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने वीएनएस की धारा 140(1), 309 (4), 189 (2), 189 (4), 190, 351 (3) व 296 तथा आम एक्ट की धारा 4/25 तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए भुपी ठाकुर व भूजर नामक दो आरोपियों को गिरफ्तारी किया. जिनके पास से शंतनु के मोबाइल सहित अपहरण की वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों क्रमांक एम.एच. 27/डी.यु.-0012 को बरामद किया गया. साथ ही इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों सहित अपहरण किए गये शंतनु तायडे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
एक सेवा निवृत्त पुलिस कर्मी के बेटे का इस तरह के अपहरण कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे आज सुबह से ही राजापेठ थाने में डेरा जमाए बैठे रहे. साथ ही अपराध शाखा यूनिट- 2 के पीआय बाबाराव अवचार के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच का पथक भी राजापेठ पुलिस के साथ जांच में जुट गया.