सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी ने दिव्यांग महिला को बेदम पीटा
वलगांव पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
* महिला ने पुलिस आयुक्तालय के समक्ष आत्मदहन करने की दी चेतावनी
* शरीर पर है मार के निशान, उपमुख्यमंत्री से भी मांगा न्याय
अमरावती/ दि.12 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के आष्टी गांव स्थित खेत में किसान महिला वनिता इंगले मजदूरी करने गई थी. इस दौरान मस्ती में चुर, शराबी, वलगांव पुलिस थाने से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी विजय दहातोंडे ने विकलांग मजदूर महिला को बेल्ट व लाठी से बेदम पीटा. जिसके गहरे निशान महिला के शरीर पर है. इसकी शिकायत के बाद भी वलगांव पुलिस ने दहातोंडे के खिलाफ किसी तरह का कदम नहीं उठाया. इसपर महिला ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के कक्ष के सामने आत्मदहन करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा जिले के पालकमंत्री तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी दहातोंडे को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार भातकुली तहसील के आष्टी खेत परिसर में दिव्यांग किसान महिला वनिता संतोष इंगले मजदूरों के साथ सोयाबीन बिनने का काम कर रही थी. ऐसे में वलगांव पुलिस थाने में सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मचारी विजय दहातोंडे ने नशे में चुर होकर किसान दिव्यांग महिला को पट्टे व लाठी से बेदम पीटा. यह घटना 10 नवंबर की सुबह 11 बजे उजागर हुई. दहातोंडे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी दहातोंडे के खिलाफ दिव्यांग महिला ने वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दी है. परंतु सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी होने के कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही. पुलिस ने दहातोंडे के खिलाफ दफा 324, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है, परंतु अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया, ऐसा आरोप भी दिव्यांग महिला ने लगाया है. दिव्यांग महिला वनिता ने बताया है कि, वह राज्य महिला आयोग से भी शिकायत करेंगी, ऐसा शिकायतकर्ता महिला ने बताया. इसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिलता है तो, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के दालान के सामने आत्मदहन करेगी. एक तरफ राज्य सरकार महिला की सुरक्षा के लिए बडी-बडी बाते कर रही है. दूसरी तरफ गांवखेडे में इस तरह की बाते सरेआम हो चुकी है. इस सभी मामले में राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा अमरावती जिले के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस गंभीरता से ध्यान दे, ऐसी विनंती भी पीडित महिला वनिता इंगले ने की है.