सेवानिवृत्त पुलिस का चौथा उत्कृष्ट कैलेंडर जारी
आईजी पोकले व सीपी रेड्डी के हस्ते विमोचन
* वसंत सभागार में उत्साहपूर्ण कार्यक्रम
अमरावती/ दि. 11-सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी परिवार अन्याय निवारण महासंघ महाराष्ट्र राज्य द्बारा सतत चौथे वर्ष उत्कृष्ट कैलेंडर का प्रकाशन किया गया. जिसका विमोचन आज दोपहर वसंत हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले एवं पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्त सीपी राजेन्द्र सिंह राजपूत ने की.
इस समय आईजी और सीपी के समयानुकूल संबोधन हुए. कालदर्शिका विमोचन अवसर पर महासंघ के स्त्री- पुरूष सभासदों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सभासदों का स्वागत सचिव प्रदीप पावडे, उपाध्यक्ष शौकत अली, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जढाले, अध्यक्ष महिला आघाडी कमल जाधव, संजय घावले, विलास बुरंगे, प्रल्हाद गाठेकर, उमेश निंभोरकर, प्रकाश शेरेकर, दिलीप राणे, ज्ञानेश्वर चवाले, प्रेमराज मावंदे आदि ने किया. समारोह स्थल पर सभासदों का उत्साह देखते ही बना.