अमरावती

सेवानिवृत्त प्रदीप लाकडे का सत्कार

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली का आयोजन

अमरावती/दि.1 – 62 वर्षीय सेवानिवृत्त आर.एफ.ओ. प्रदीप लाकडे के कार्यों निमित्त उनका डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्वारा सपत्नीक सत्कार किया गया. 2010 में हातरु में पोस्टिंग हुए वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रदीप लाकडे ने हातरु में बेरोजगारों, बाहर गांव काम पर जाने वाले बंधुओं को रोजगार हमी योजना अंतर्गत उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन करते काम दिलवाया. उन्होंने इंडिया बुल कंपनी द्वारा, 10 गांवों में करीबन 1500 के घरों में एक छोटी प्लेट और सोलर लाईट दिलवायी.
ऐेसे अनेक कामों के लिए प्रदीप व प्रांजली लाकडे दंपत्ति के सत्कार अवसर पर मंच पर डॉ. गोविंद कासट, विष्णुपंत कांबे, जीवन गोरे, प्रवीण रुद्रकार आदि सहित बड़े पैमाने पर मित्र मंडली उपस्थित थे.

Back to top button