अमरावतीमहाराष्ट्र

निवृत्ति वेतनधारक फोन कॉल्स व संदेश से सावधानी बरते

जिला कोषागार अधिकारी का आवाहन

अमरावती/दि.27– अमरावती जिला कोषागार कार्यालय के अधिनस्थ सभी निवृति वेतनधारक व परिवार निवृत्ति वेतनधारक फंसाने वाले फोन कॉल्स व संदेश से सावधानी बरते, ऐसा आवाहन जिला कोषागार अधिकारी अमोल इखे ने किया है.

जिला कोषागार कार्यालय की ओर से निवृत्ति वेतन, परिवार निवृत्ति वेतन तथा निवृत्ति वेतन विषयक अन्य सभी लाभ प्रदान किए जाते है.े यह लाभ प्रदान करते समय किसी भी प्रकार की वसूली अथवा प्रदान की जानेवाली रकम के साथ कोषागार कार्यालय द्बारा फोन करके संपर्क नहीं साधा जाता अथवा ऑनलाइन व्यवहार करने के संबंध में सूचित नहीं किया जाता. कोषागार कार्यालय द्बारा केवल लिखित स्वरूप में पत्र व्यवहार किया जाता है. इस संबंध में कुछ निवृत्ति वेतनधारक फोन करके ऑनलाइन रकम भरने के बाद कोषागार की बकाया रकम मिलने का बताया जाता है. इस संबंध में कोषागार कार्यालय में शिकायते प्राप्त हुई है.

निवृत्ति वेतनधारक व परिवार निवृत्ति वेतनधारक फंसानेवाले फोन व कॉल्स व संंदेश से सावधानी बरते, इस प्रकार के फंसाने वाले आनलाइन, गुगल पे, फोन पे अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्बारा भरने के संबंध में दूरध्वनी, भ्रमणध्वनी पर से आए कॉल्स अथवा संदेश को प्रतिसाद न दे. इस संबंध में निवृत्तिधारक होशियार रहें.

Related Articles

Back to top button