निवृत्त वेतनधारकों को अब घरपहुंच मिलेगा जीवन प्रमाणपत्र
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने उपलब्ध करवाई सुविधा
अमरावती/दि.7-इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा निवृत्ति वेतनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र देने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए पेंशनधारकों को ऑनलाइन अनुरोध प्रस्तुत करना पडता है. इसके लिए डाकपाल पेंशन धारकों के घर जाकर जीवन प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया पूर्ण करते है. इसके बाद यह जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन पेंशन विभाग, बैंक को भेजा जाता है. इसलिए निवृत्ति वेतन धारकों को अब कोषागार, बैंक में जाकर जीवित होने का प्रमाण खुद उपस्थित रहकर हर साल देने की जरूरत नहीं होगी. निवृत्ति के बाद पेंशनधारक उनके बच्चे जिन शहरों में नौकरी के सिलसिले में निवास करते है, अथवा मूल गांव के बच्चों के पास जाना-आना करते है, या कभी बीमार रहने के कारण तो कभी वृद्धावस्था के चलते जीवन प्रमाणपत्र देने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाते है, जिसके कारण उनका वेतन रोक दिया जाता है. इसलिए जिन शहरों में बच्चे रहते है, वहां के इंडिया पोस्ट बैंक में वअनुरोध आवेदन करने पर डाकपाल उनके पास आकर तुरंत आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर जीवन प्रमाणण्पत्र तैयार करते है और संबंधित बैंक और संबंधित शहर के कोषागार के पास भेजेंगे. शासकीय विभाग द्वारा यह काम किया जानेवाला होने से इसमें निश्चित ही पारदर्शिता रहेगी. हर साल नवंबर महीने में केवल जीवन प्रमाणपत्र पेश करने के लिए तकलीफ सहन करते हुए मूल शहर में आने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
* इस प्रकार की जाती है प्रक्रिया
निवृत्ति वेतन धारक ने ऑनलाइन अनुरोध इंडिया पोस्ट बैंक के पोस्ट इन्फो एप पर अथवा जीवन प्रमाण नामक वेबसाइट पर डालने के बाद डाकपाल कुछ दिनों में पेंशन धारक के घर पहुंचते है. उनके पास उपलब्ध सॉफ्टवेअर में पेंशनधारक का बैंक खाता नंबर, पीपीओ नंबर, और आधार कार्ड की फोटो व नंबर तथा पेंशनधारक की वर्तमान फोटो, अंगुलियों के निशान लिए जाते है. यह संपूर्ण जानकारी एकसाथ सॉफ्टवेअर में दिखती है. संपूर्ण जानकारी लेने के बाद ओटीपी पेंशनधारकों के मोबाइल में आता है. यह ओटीपी सॉफ्टवेअर में डालने के बाद ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र तैयार होता है. इसके बाद संबंधित बैंक और कोषागार कार्यालय में वह ऑनलाइन पहुंचता है.
डिजिटल प्रमाणपत्र की सुविधा
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा निवृत्ति वेतनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके अंतर्गत 70 रुपए खर्च कर प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाया जाएगा.
* सुनीलकुमार लांडगे, प्रधान डाकपाल,
अमरावती