अमरावती

सेवानिवृत्त शिक्षक से 47 लाख की ठगी

आरोपी तडस के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती / दि.25– फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत श्रीविकास कॉलोनी रूक्मिणी नगर परिसर निवासी अनिल रामदासजी पुनसे ने गुरूकृपा कॉलोनी निवासी आरोपी रूपेश तानबाजी तडस के खिलाफ धोखाधडी का मामजा दर्ज कराया है.

बताया जाता है कि अनिल पुनसे सेवानिवृत्त शिक्षक होकर सरकार की ओर से 50 से 60 लाख रूपए जीपीएफ द्बारा प्राप्त हुए थे. उन्होंने रूक्मिणी नगर में अजीत हाइट्स फ्लैट स्कीम में दूसरी मंजिल पर 201 क्रमांक का फ्लैट पसंद किया. आरोपी रूपेश तडस ने उस फ्लैट का निर्माण कार्य अब भी कुछ शेष होने की बात कही और फ्लैट की कीमत लाखों रूपए बताई. फ्लैट पसंद आने पर 20 जनवरी 2020 को कार्यालय में बुलाकर फ्लैट के कागजात भी बता दिए. उसके बाद शिकायतकर्ता से टोकन के रूप में 21 हजार 1 रूपए भी दिए गए. उसके लिए स्टैम्प ड्यूटी के नाम पर बैंक से भरे जाने वाले चालान का हवाला देकर 1 लाख 47 हजार रूपए मांगे. जहां 28 जनवरी 2020 को शिकायतकर्ता की ओर से आरोपी को चेक दे दिया गया. जहां 31 दिसंबर 2020 तक संपूर्ण फ्लैट का निर्माण कार्य पूर्ण कर फ्लैट की चाबियां सौंप दिए जाने की बात शिकायतकर्ता अनिल पुनसे से कही. 47 लाख 10 हजार रूपए के चेक सहित कुल मिलाकर 47 लाख 31 हजार रूपए आरोपी को दिए गए. उसके बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को बीमार होने का बहाना करते हुए और भी कुछ दिन तक फ्लैट का ताबा मिलने में समय लगेगा, ऐसी बात कहे जाने के बाद अनिल पुनसे फ्लैट देखने पहुंचे तो फ्लैट पर किसी अन्य दूसरे व्यक्ति की नेमप्लेट दिखाई दी. अपने साथ धोखाधडी होने की बात सामने आते ही शिकायतकर्ता की ओर से तत्काल आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button