
मोर्शी/दि.16-सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिक्षा विभाग मोर्शी की ओर से गट साधन केंद्र मोर्शी में पेन्शन अदालत हाल ही में हुई. इस पेन्शन अदालत में सेवानिवृत्त शिक्षकों की विविध समस्याओं पर चर्चा की गई. साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख ने गटबीमा, भविष्यनिर्वाह निधी, संगणक छुट, उपदान, पेन्शन विक्री, मंजूर पेन्शन, काल्पनिक वेतन बढोतरी आदि समस्याओं का प्रशासन द्वारा जायजा लिया. इस समय गटबीमा प्रस्ताव पेश किया गया. 25 में से 24 सेवानिवृत्त शिक्षकाेंं की पेंशन मंजूर हुई. एक त्रुटि के अभाव में अपूर्ण थी, उसे त्रुटि पूर्ण होते ही भेजा जाएगा. पेंशन अदालत में संगणक वसुली के प्रकरणे जिला स्तर पर भेजे गए. तथा अन्य विषयों पर चर्चा कर निराकरण कियाग या. आगे भी सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्या लंबित न रहे इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा, ऐसा प्रशासन ने कहा. पेंशन अदालत में शिक्षा विभाग अधिक्षक दिपक निवल, वित्त लेखाधिकारी राजू हुड, प्रविण बिजवे, शिक्षण विस्तार अधिकारी अविनाश उसगांवकर, पेन्शन विभाग के सारंग नारींगे, उज्वला कदम, साने गुरुजी सेवानिवृत्त शिक्षक संघटन के अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, कार्याध्यक्ष बाबुराव वानखडे, सचिव किशोर मानकर, पदाधिकारी शांतीदास उमप, उल्हास गणोरकर, मोहन खटाले, चक्रधर ठवली, पी. जी.फुले, श्रीखंडे आदि उपस्थित थे.