अमरावती

सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षिका का सत्कार

सावित्री फुले विद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.3 – सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय के शिक्षक बालु भोरे तथा शिक्षिका सुचिता गावंडे की सेवानिवृत्ती पर उनका सत्कार किया गया. शिक्षक बालु भोरे व शिक्षिका सुचिता गावंडे ने यहां 30 वर्ष अपनी सेवाएं दी. जिसमें उनकी सेवानिवृत्ती पर विद्यालय व्दारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता मधुकरराव अभ्यंकर ने की थी. सर्वप्रथम सावित्रीबाई फुले व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, छत्रपति शाहू महाराज की प्रतिमा पूजन कर समारोह की शुरुआत की गई थी.
संस्था अध्यक्ष मधुकरराव अभ्यंकर के हस्ते शिक्षक भोरे व सुचिता गावंडे को विद्यालय की ओर से शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व भेंट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया और उन्हें आगामी भविष्य की शुभकामना दी गई. विद्यालय के प्रांगण में दोनो ही सेवानिवृत्त शिक्षक ,शिक्षिका के हस्ते वृक्षारोपण भी किया गया. समारोह का प्रास्ताविक मुख्याध्यापक गजानन वानखडे ने किया तथा संचालन संजय श्रीखंडे ने किया व आभार प्रा. सुधाकर गावंडे ने माना. समारोह को सफल बनाने के लिए सुधीर कराले, मीनाक्षी बनसोड, विशाल चौधरी, सोपान चोरपगार, मनोज शिरभाते, बाबूराव चक्रे, राजू वाकोडे, माधुरी हिंगणे, दशरथ वानखडे, शीतल मानेकर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button