अमरावतीमहाराष्ट्र

जयंत बनसोड का सेवानिवृत्ति पर सत्कार समारोह

चांदूर बाजार/दि.3-यहां के गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. जयंत बनसोड नियत आयुमान के अनुसार उम्र के 60 वर्ष पूर्ण कर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवानिवृत्ति निमित्त सेवा पूर्ति सत्कार समारोह हाल ही में महाविद्यालय के संत नामदेव महाराज सांस्कृतिक सभागृह में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, सचिव डॉ. विजय टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, प्राचार्य डॉ. संजय शेजव, प्राचार्य मनीष सावरकर और सत्कारमूर्ती डॉ. जयंत बनसोड व उनकी अर्धांगिनी डॉ. नीना चवरे आदि मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर भास्करदादा टोम्पे, प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, डॉ. विजय टोम्पे, डॉ. ज्योती चोरे, डॉ. सुभाष शिरसाठ, डॉ. अनुज धाबलिया, डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, प्रा. योगेश सुने, शिक्षकेतर कर्मचारी नितिन तसरे ने अपना मनोगत व्यक्त कर डॉ. जयंत बनसोड के कार्यों का सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण खोडे ने किया. आभार डॉ. श्रीकृष्ण उबरहंडे ने माना.

Back to top button