अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दीड फुट्या व चार फुट्या बाहरी पार्सल को वापिस भेजो

अडसूल पिता-पुत्र के लिए पूर्व सांसद नवनीत राणा का कथन

* दर्यापुर पहुंचकर युवा स्वाभिमान प्रत्याशी रमेश बुंदिले का किया प्रचार
अमरावती/दि. 13 – गत रोज ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने युवा स्वाभिमान पार्टी के नेता व विधायक रवि राणा तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को महायुति में ‘नमक का डल्ला’ नहीं डालने की सलाह दी थी. इसके अगले ही दिन पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी रमेश बुंदिले की प्रचार सभा में उपस्थित रहकर एक तरह से महायुति के नेताओं को चुनौती दे डाली है. साथ ही पूर्व सांसद नवनीत राणा ने शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशी अभिजीत अडसूल सहित उनके पिता व पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. इस समय अडसूल पिता-पुत्र के लिए ‘डेढ फुट्या’ व ‘चार फुट्या’ जैसे विशेषणों का प्रयोग करते हुए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, इन लोगों ने दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र को 10 वर्ष पीछे ढकेल दिया. ऐसे में मुंबई से भेजे गए ‘बाहरी पार्सल’ को मुंबई वापिस भेजना जरुरी है.
इस समय लगभग चुनौती देनेवाले अंदाज में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, वे रमेश बुंदिले के प्रचार हेतु नहीं आई है. ऐसा कई लोगों द्वारा कहा जा रहा था. लेकिन वे किसी से भी घबराती नहीं है और भाजपा का दुपट्टा लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी के साथ खडी है. इस समय पूर्व सांसद नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद वे और भी अधिक मजबूत हुई है और अपनी हार से कदापि विचलित भी नहीं हुई. इस समय नवनीत राणा ने अडसूल पिता-पुत्र सहित शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी गजानन लवटे पर भी निशाना साधा और कहा कि, जब वे इस निर्वाचन क्षेत्र में घूम रही थी तो कई महिलाओं ने उनके सामने मांग उठाई थी कि, गांव में शराब विक्री बंद होनी चाहिए. परंतु यहां तो शिवसेना उबाठा का प्रत्याशी ही शराब विक्री का काम करता है. क्या ऐसे उम्मीदवारों को दर्यापुर क्षेत्र की जनता चुनकर देगी.

 

Related Articles

Back to top button