अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – स्थानीय यशोदा नगर निवासी राहुल सुरेश मेश्राम नामक व्यक्ति ने पिछले वर्ष अगस्त महिने में सायबर क्राईम में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया शाखा गोवा में नौकरी दिलवाने की बात कहकर तथा उनका विश्वास हासिल कर उन्हें विविध खाते पर 88 हजार 270 रुपए भेजने के लिए कहकर धोखाधडी की थी. 9 अगस्त 2020 को सायबर क्राईम में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने 419, 420 व आयटी एक्ट की धारा 66 ड के तहत अपराध दर्ज किया था. अपराध दर्ज होते ही घटना की गंभीरता को पहचान कर सायबर सेल के अधिकारी व कर्मचारियों ने तत्काल हुए ट्राजेक्शन का अभ्यास कर तकनीकी पध्दति से जांच कर तथा विविध बैंकों के नोडल अधिकारी के साथ संपर्क कर धोखाधडी के 60 हजार रुपए शिकायतकर्ता को वापस दिलवाए.
शिकायतकर्ता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. वह डिमार्ट में काम करता है और अतिरिक्त समय में वह स्वीगी व झोमॉटो कंपनी के माध्यम से खाद्यान्न पदार्थ घर-घर पहुंचाने का काम करता है. जिससे इस धोखाधडी से उनकी मेहनत से कमाई हुए 88 हजार 200 रुपए हाथ से चले गए थे. जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हुई थी. पुलिस ने उन्हें धोखाधडी के 60 हजार रुपए की रकम वापस दिलवाने से उनके चेहरे पर फिर से हंसी खिल रही है और उन्होंने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सायबर पुलिस थाने के सभी अधिकारी व अमलदारों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, पुलिस उपनिरीक्षक कपील मिश्रा, पुलिस हेडकाँस्टेबल जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, दिपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, उल्हास टवलारे, सचिन भोयर, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर, गजानन दुबे आदि ने की है.