अमरावतीमहाराष्ट्र

दीक्षाभूमि स्मारक समिति के सभी कागदपत्र वापस लौटाएं

डॉ. राजेंद्र गवई का भदन्त सुराई ससाई से अनुरोध

अमरावती /दि. 26– नागपुर के दीक्षाभूमि स्मारक समिति के पास कुछ आंदोलनकर्ताओं ने ऑडिट रिपोर्ट की मांग की है. लेकिन फिलहाल स्मारक समिति के कागजपत्र अध्यक्ष भदन्त आर्य सुराई ससाई के पास है. भंतेजी को वह कागजपत्र दीक्षाभूमि स्मारक समिति के पास सौंपने का अनुरोध स्मारक समिति के सचिव डॉ. राजेंद्र गवई ने किया है.

डॉ. राजेंद्र गवई ने कहा कि, कुछ आंदोलनकर्ताओं ने दीक्षाभूमि स्मारक स्थापना से लेकर अब तक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति दीक्षाभूमि की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. दीक्षाभूमि से संबंधित संपूर्ण कागजपत्र स्मारक समिति के अध्यक्ष भन्दत आर्य सुराई ससाई के पास है. वास्तविक रुप से देखा जाए तो दीक्षाभूमि स्मारक समिति के कागजपत्र वहीं रहना आवश्यक है. अब आंदोलनकर्ताओं की तरफ से आंदोलन की चेतावनी दिए जाने से उन्हें संपूर्ण जानकारी देना आवश्यक रहने से भंतेजी को वह कागजपत्र दीक्षाभूमि स्मारक समिति के पास लौटाने की मांग डॉ. गवई ने की है. आंदोलनकर्ताओं को रहे संदेह का निवारण करने की जिम्मेदारी संपूर्ण स्मारक समिति की रहने से आंदोलन की आवश्यकता न पडने के लिए स्मारक से संबंधित कागजपत्र संबंधितों को स्मारक समिति के पास लौटाने का आवाहन डॉ. राजेंद्र गवई ने प्रेस विज्ञप्ति में किया है. दीक्षाभूमि यह पवित्र स्थल है. आंदोलन करना ही हो तो बाहर करने का अनुरोध भी डॉ. गवई ने किया है.

Related Articles

Back to top button