अमरावती

सहारा क्रेडिट सोसायटी में किया हुआ निवेश वापस लौटाएं

स्वाभिमान कामगार यूनियन ने जिलाधीश को सौंपा निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित सहारा ग्रुप की सहारा क्रेडिट को-आपरेटीव सोसायटी की शाखा अमरावती में है. इस कंपनी में अनेकों मजदूरों ने अपने भविष्य के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से कुछ रकम निवेश कर रखी थी, लेकिन अभी तक ना ही वह रकम वापस मिल रही है ना ही उस रकम पर ब्याज मिला है. स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी टालमटोल के जवाब देकर धमकाकर निवेशकर्ताओं को वापस लौटा देते है. अमरावती शाखा से लोगों को लगभग 2 करोड की रकम वापस लेनी है, लेकिन कंपनी रकम वापस करने के लिए अनुकूल नहीं दिखाई दी. इस कारण इस रकम वापसी के लिए स्वाभिमानी कामगार यूनियन ने आज जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा. इस समय जिलाध्यक्ष विलास वाडेकर सिध्दार्थ बनसोड, सुरजित अडीकणे, संगीता तांडेकर, अनिल चौव्हाण, सुमन चौव्हाण, सुर्यकांत शेंडे, ललीता शेंडे, प्रवीण बोरकर, राजू वाहाणे, मंगेश दहातोंडे, पवन पाठक, सहजाद बेगम बहाव खां, किशोर पोळ, प्रवीण पोळ, सुंदरलाल शिंग्रोल, सुभाष दारोकर, जिवन परिहार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button