अमरावती/दि.12– इस बार वापसी की बारिश का समय बिगड गया है. अक्तूबर माह में बारिश न रहने की जानकारी मौसम विभाग ने दी है. सोयाबीन कटाई कुछ इलाकों में शुरु हो गई है. अब रबी सत्र प्रारंभ होने वाला है. पिछले वर्ष अक्तूबर माह में 83.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी और इसका प्रमाण औसतन 164 प्रतिशत था.
इस वर्ष खरीफ सत्र में मानसून की देरी शुरुआत हुई. जुलाई के पहले पखवाडे के अंत तक बुआई हुई. इस सत्र में बुआई हुआ सोयाबीन बाजार में आने लगा है. साधारणत: 100 दिन की फसल रहे सायोबीन की कटाई को बारिश का आगमन होने वाला रहने से किसानों में चिंता है. इस बार वापसी की बारिश के संकेत मिलने से और समय बिगडने से अक्तूबर में बारिश की संभावना न रहने की जानकारी मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी है. पिछले वर्ष अक्तूबर माह में जिले में औसतन 50.8 मिमी बारिश अपेक्षित थी. इस तुलना में 6 अक्तूबर को बारिश का आगमन हुआ. लगातार तीन दिन बारिश हुई. पश्चात एक दिन के बाद 10 से 4 और 18 व 19 अक्तूबर को बारिश हुई. इस दौरान सोयाबीन की कटाई शुरु रहने से किसानों को नुकसान पहुंचा था. इस माह में 9 दिन बारिश रिकॉर्ड हुई है. औसतन 83.7 प्रतिशत बारिश हुई. अपेक्षित बारिश की तुलना में इसका प्रमाण 164 प्रतिशत था. मौसम विभाग ने इसके पूर्व 11 अक्तूबर से वापसी की बारिश के संकेत दिए थे, लेकिन अब टाइमटेबल बदलने से इस माह में बारिश की संभावना न रहने के संकेत मिलते रहने की बात कही जा रही है.
* पिछले वर्ष अक्तूबर में हुई बारिश
– अपेक्षित : 50.8 मिमी
– प्रत्यक्ष हुई : 83.7 मिमी
– प्रतिशत : 164.8 मिमी