वापसी की बारिश ने कहर ढाया, तिवसा तहसील हुई जलमग्न
नदी-नालों में आई बाढ से जनजीवन अस्तव्यस्त
तिवसा/दि.27– मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार व उसके बाद गुरुवार को वापस लौटती बारिश ने तिवसा तहसील में कहर ढा दिया. इस बारिश के कारण संपूर्ण तहसील जलमग्न हो गई. पगडंडी मार्ग पर भी बारिश के कारण किचड हो जाने से किसानों को मार्ग से गुजरना मुश्कील हो गया था. कटाई के तैयार सोयाबीन की फसल भी इस बारिश की चपेट में आने से प्रभावित हुई है.
मानसून में तिवसा तहसील में चाहिए वैसी अपेक्षित बारिश नहीं हुई है. इस कारण नदी अभी तक सुखी पडी थी. पिछले एक पखवाडे से तहसील में बारिश जारी रहने से सोयाबीन की फसल पीली पडने लगी थी. लेकिन सितंबर के इस अंतिम सप्ताह में तहसील में जोरदार बारिश जारी है. मंगलवार को सुबह 10 से 11 बजे तक तिवसा, गुरुदेव नगर, मोझरी, वरखेड, कुर्हा आदि परिसर में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. पश्चात गुरुवार को अपरान्ह 4 बजे के दौरान बिजली की कडकडाहट के साथ मूसलाधार बारिश होने से तिवसा शहर में चारों तरफ जलजमाव हो गया. साथ ही नदी-नाले भी लबालब हो गए थे. इस कारण जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया था. शुक्रवार 27 सितंबर को मौसम खुला रहने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है.