अमरावती/ दि.7 – फोन पे, पेटीएम, गुुगल पे, केवायसी, डेबीट कार्ड, जॉब कार्ड इसी तरह विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन आर्थिक धोखाधडी किये गए मामलों में 9 लाख 95 हजार 784 रुपए संबंधित व्यक्तियों को वापस लौटाने में ग्रामीण पुलिस विभाग के सायबर सेल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सफलता मिली है.
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने के निरीक्षक बी.डी.पावरा, सहायक निरीक्षक ईश्वर वर्गे, उपनिरीक्षक विरेंद्र चौबे, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद खुजे, काँस्टेबल सुनील बनसोड, संतोष कविटकर, अजित राठोड, प्रवीण वानखडे, नरेंद्र मेश्राम, सागर धापड, सागर भटकर, रितेश गोस्वामी, सरिता चौधरी, चेतन गुल्हाने, रोशन लकडे, गौरव गनथडे, योगेश बोचरे, अमोल दलवी की टीम ने कार्रवाई की. रुपए वापस लौटने पर संबंधित व्यक्ति ने आनंद व्यक्त करते हुए आभार माना.