नांदगांव खं./ दि.12 – सरकार लॉकडाउन काल में बिजली उपभोक्ताओं व्दारा अदा किए गए बिजली के बिलों की रकम ग्राहकों को लौटाए ऐसी मांग विदर्भ राज्य आंदोलन समिति नांदगांव खं. की ओर से की गई है. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा इस आशय का निवेदन महावितरण कंपनी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने लॉकडाउन काल में बिजली का बिल माफ किए जाने की घोषणा की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि 100 यूनिट तक फ्री 101 से 200 यूनिट तक 50 फीसदी छूट व 300 यूनिट के उपर 25 फीसदी छूट दी जाएगी. किंतु अब तक भी किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई और उपभोक्ताओं से बिल भरवा लिए गए. महावितरण कंपनी व्दारा सख्ती की वसूली की जा रही है जिसमें कृषि पंपधारकों के कनेक्शन काटे जा रहे है यह तत्काल किसानों के बिजली कनेक्शन काटना बंद करे और कोरोना काल में जिन लोगों ने बिजली के बिल भरे उन्हें रकम वापस दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई और निवेदन की प्रतिलिपी राज्य के मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को भिजवायी गई. निवेदन देते समय दिनेश ढवस, विजय राउत, संदीप खंडारे, अरुण साखुरे, विलास धांडे, विजय थोरात, हरीदास तुपट, किशोर गावंडे, अमोल वैद्य उपस्थित थे.