नांदगांव एमआईडीसी में कंपनियों की अनुपयोगी जमीन लौटाएं
विधायक राणा की उद्योग मंत्री सामंत से मांग
* हजारों वर्ग मीटर जमीन यूं ही पडी
* वचन और करार के अनुसार रोजगार नहीं
अमरावती/दि.3- विधायक रवि राणा ने उद्योग मंत्री उदय सामंत से नांदगांव पेठ एमआईडीसी में जमीन देने वाले अनेक किसानों के वारिसों को रोजगार नहीं देने और अनेक वर्ष बीत जाने पर भी हजारों-लाखों वर्गमीटर जमीन कंपनियों व्दारा इस्तेमाल नहीं किए जाने से उसे लौटाने की पूरजोर मांग आज की. राणा ने इस बारे में विस्तृत जानकारी और सभी कंपनियों के पास बेजा पडी हजारों वर्गमीटर जमीन का ब्यौरा भी उद्योग मंत्री को सौंपे निवेदन में दिया है. इस समय उनके साथ स्वाभिमान कामगार यूनियन अध्यक्ष नीलेश भेंडे, अनूप खडसे, पराग चिमोटे, अंकूश मेश्राम, श्रीकांत इंगले, चंदन यादव आदि उपस्थित थे.
* किसानों से ली जमीन, नौकरी देने का वादा
निवेदन में कहा गया कि नांदगांव पेठ में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम ने किसानों से जमीन लेकर अनेक कंपनियों को अलाट कर दी. किंतु इन कंपनियाेंं ने किसी प्रकार के उद्योगों को प्रोत्साहन नहीं दिया. स्थानीय किसानों के पुत्र-पुत्रियों को कोई रोजगार भी उपलब्ध नहीं करवाया. कंपनियों को दी गई जगह का ब्यौरा निवेदन में दिया गया है जहां अनेक ने निर्माण कार्य के बिना जगह ऐसे ही छोड रखी है. यह जगह लौटाने की मांग स्वाभिमान कामगार यूनियन ने की है.
* इन कंपनियों को दी जमीन
कंपनी का नाम मंजूर जगह मंजूर निर्माण प्रत्यक्ष निर्माण शेष जगह
श्याम इंडो फैब प्रा. टी-1,60030 वर्गमी. 21517 वर्गमी. 14621 वर्गमी. 6157 वर्गमी.
टी-1पी 40 हजार वर्गमी.
सूर्यलक्ष्मी 150 लाख वर्गमीटर 39470 वर्गमी. निरंक निरंक
बालेश्वर प्रा. टी-4 60153 वर्गमी. 18179 वर्गमी. 12547 वर्गमी. निरंक
सीयाराम टी-9 150333 वर्गमी. 31045 वर्गमी. 23307 वर्गमी. निरंक
डव टी-10/1 30 हजार वर्गमी. 6255 वर्गमी. निरंक निरंक
टेक्नो फ्रेब टी-25, 1 लाख वर्गमी. 28457 वर्गमी. निरंक निरंक
दामोदर टी-26 80 हजार वर्गमी. 52810 वर्गमी. 52810 वर्गमी. निरंक
गोल्डन फायबर टी-8, 100534 वर्गमी. 23585 वर्गमी. 23585 वर्गमी. निरंक