प्रतिनिधि दि.१८
अमरावती– अमृत अभियान अंतर्गत वृद्धीगत योजना में किए गए दंड की रकम वापस लौटा दी गई है. इस मामले की जांच करने की मांग को लेकर बसपा गुट नेता चेतन पवार ने विभागीय आयुक्त को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि, अमृत अभियान अंर्तगत अमरावती शहर में वृद्धीगत जलापूर्ति का काम किया जा रहा है. इस योजना का काम शुरु करते समय अनेक रास्ते खोद दिए गए है. पेविंग ब्लाक हटाए गए है. जिससे रास्ते भी खराब हो गए है. इन कार्याे की दुरुस्ती जल्द होनी चाहिए थी लेकिन अब तक कोई दुरुस्ती कार्य नहीं हो पाया है. यह मुद्दा मनपा की आमसभा में गूंज रहा है. फिर भी शहर की जलापूर्ति व खोदे गए रास्ते के काम में कोई सुधारणा नहीं हुई है. हाल ही में ३० दिसंबर २०१९ को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा निकाले गए पत्र के अनुसार अमृत योजना के ठेेकेदार को २ करोड ८८ लाख १६ हजार ९६५ रुपए का जुर्माना सुनाया गया. जिसमें से १ करोड १४ लाख ५३ हजार १७१ रुपए की रकम ठेेकेदार को वापस लौटानी की मंजूरी दी गई है. यह बात काफी गंभीर है. इसलिए इस मामले की जांच करने की मांग की गई है.