अमरावतीमहाराष्ट्र

पैसो से भरी बैग लौटाई

धामणगांव के रेलवे पुलिस की प्रामाणिकता

धामणगांव रेलवे/दि. 5– यहां के रेलवे पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता से ट्रेन के डिब्बे में नकद पैसे और लैपटॉप से भरी बैग भूलकर गए यात्री को वापस लौटाई गई.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के विद्युत कालोनी निवासी प्रतिक नंदकिशोर मालवे (34) नामक युवक पुणे से बडनेरा गरीबरथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. वह बडनेरा रेलवे स्टेशन पर उतर गए. गलती से उनकी बैग जी-6 कोच के बर्थ नं. 66 पर रह गई. रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें पैसे और लेपटॉप से भरी बैग ट्रेन में छूट जाने की बात ध्यान में आते ही उन्होंने 139 पर कॉल कर रेलवे पुलिस से सहायता मांगी. इसके मुताबिक डीसीआरएस नागपुर की तरफ से धामणगांव रेलवे पुलिस को यह जानकारी दी गई. एक यात्री अपना लेपटॉप और पैसों से भरी बैग ट्रेन नं. 12113 डाऊन गरीबरथ एक्सप्रेस में भूल गया है. बैग मिलने के लिए उसने रेलवे की सहायता मांगी है. यह जानकारी मिलने पर उस ट्रेन में हेडकांस्टेबल संजय बोरुडे उपस्थित थे. उन्हें जानकारी मिलते ही वे सतर्क हो गए और काले रंग की बैग संबंधित कोच से निचे उतारी. तत्काल प्रतिक मालवे को जानकारी देकर उसे धामणगांव बुलाया गया. जानकारी मिलते ही प्रतिका धामणगांव रेलवे स्टेशन पहुंच गए. दो पंचो के सामने पंचनामा कर प्रतिक को लेपटॉप, चार्जर, नकद रकम और क्रेडीट कार्ड, डेबीट कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस आदि कागजपत्र सहित कुल 55 हजार का माल लौटा दिया गया.

Related Articles

Back to top button