धारणी/दि.3 – आज के इस दौर में ईमानदार लोग बहुत कम दिखने को मिलते है. लालच में आकर अपना फर्ज भुल जाते है. पंरतु दो दिन पूर्व ग्राम विकास अधिकारी रामागडे ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिखाया. बीच रास्ते में उन्हें लाखों रुपए कीमत के गहनों से भरा एक बैग मिला. उन्होंने तत्काल पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचकर वह गहनों से भरा बैग पुलिस के हवाले किया. इसके पश्चात वे गहने मूल मालिक को लौटाए गये.
मिली जानकारी के अनुसार विगत दो दिन पूर्व धारणी के ग्रामविकास अधिकारी रामेश्वर हिम्मतराव रामागडे (47, धारणी) धारणी से अमरावती की ओर आ रहे थे. इस दौरान कोलकास से सेमाडोह मार्ग पर उन्हें कपडे का बैग दिखाई दिया. रामागडे की उसपर नजर पडते ही उन्होंने तत्काल बैग के पास जाकर देखा. बैेग में सोने और चांदी के कीमती गहने रखे हुए थे. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताई गई. यह गहने किसके है, यह पता लगाना मुश्किल था. ग्रामविकास अधिकारी रामागडे ने तत्काल वह बैग उठाकर सुरक्षित अपने पास रख लिया. इसके बाद अमरावती पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिक्षक कार्यालय में जाकर बैग जमा कराया. उनके इस कार्य को देखकर पुलिस ने उनकी सराहना की. पुलिस ने तहकीकात करते हुए मूल मालिक का पता लगाते हुए अशोक मास्टर व एक अन्य व्यक्ति को ग्रामीण पुलिस मुख्यालय कार्यालय बुलाया. दिदंबा गांव निवासी मूल मालिक को गहने लौटाए गये. इस समय ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर रामागडे को सम्मानित भी किया गया. इससे यह भी साबित होता है कि आज भी इन्सानियत व ईमानदारी जिंदा है.