अमरावती

रोड पर मिली 3 तोले सोने से भरी डिब्बी लौटाई

संतोष रतनलाल सराफ ने पेश की इमानदारी की मिसाल

  • परतवाडा शहर में हो रही प्रशंसा

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.7 – वर्तमान दौर में चोरी चपाटी, धोखाधडी, लूटपाट व चेन स्नैचिंग के मामले बढते ही जा रहे है, ऐसी स्थिति में सडक पर पायी गई सोने की डिब्बी (3 तोले सोना से भरी डिब्बी) मूल मालिक को लौटाकर परतवाडा निवासी संतोष रतनलाल सराफ ने शहरवासियों के लिए इमानदारी की एक सुंदर मिसाल पेश की है. जिसके चलते परतवाडा शहर में उनके इस कार्य की सराहना की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गोपाल नगर निवासी संतोष रतनलाल सराफ अपने काम निपटाकर गुजरी बाजार से जा रहे थे कि, उन्हें सडक पर एक डिब्बी पडी दिखाई दी. संतोष सराफ ने उस डिब्बी को उठाकर देखा तो उसमें सोने का एक पदक, दो मंगलसूत्र और कान की ज्वेलरी दिखाई दी. डिब्बी पर गांवडे ज्वेलर्स लिखा हुआ था. उस डिब्बी को लेकर संतोष सराफ के दुकान का कर्मचारी अभिजीत बोरेकार व संतोष सराफ के भतीजे शैलेंद्र सराफ गावंडे ज्वेलर्स पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी दी. इस पर गावंडे ज्वेलर्स की ओर से जांच करने पर पता चला कि यह ज्वेलरी 3 माह पहले परतवाडा के पेंशनपुरा निवासी अनूप मुकेश श्रीवास के नाम पर दर्ज है. गावंडे ज्वेलर्स की ओर से नाम तथा फोन नंबर शैलेंद्र सराफ को दिया. शेलेंद्र सराफ तथा संतोष सराफ ने अनूप श्रीवास को फोन कर घटना की जानकारी दी और संतोष सराफ सदर बाजार स्थित अपने भतीजे की ज्वेलरी दुकान पर पहुंचे. सारा घटनाक्रम सुनते ही अनूप श्रीवास हैरान हो गए. उन्हें इस बात की जरा भी खबर नहीं थी कि उनके बैग से ज्वेलरी से भरी डिब्बी कई गिर गई हेै. बाद में उन्होंने अपने बैग की जांच पडताल की तब उन्हें उनके बैग की चेन खुली नजर आयी और बैग से ज्वेलरी से भरी डिब्बी गायब दिखाई दी. शैलेंद्र सराफ ज्वेलरी के संचालक शैलेंद्र सराफ व संतोष सराफ ने अनूप श्रीवास को फोन कर 3 तोले सोने से भरी डिब्बी लौटाई. इस सोने की ज्वेलरी की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए बताई गई है. अनूप श्रीवास ने बताया कि उन्होंने शनिवार को श्रीराम फाइनेंस बैंक से ज्वेलरी की डिब्बी 1 लाख 40 हजार रुपए देकर छुडा कर घर वापस जा रहे थे कि गुजरी बाजार में यह डिब्बी गिर गई. उन्होंने डिब्बी मिलने पर बहुत खुशी जताई तथा संतोष रतनलाल सराफ की इमानदारी की सरहना की. संतोष सराफ के इस कार्य को लेकर शहर में उनकी प्रशंसा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button