* जनता हो गई थी परेशान
अमरावती/ दि.4– वेतन वृध्दि जैसी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी हडताल पर थे. इसके अलावा छुट्टियां होने के कारण पिछले सप्ताहभर से लोगों के कामकाज प्रभावित हो गए थे, आज से कामकाज सूचारू होने से लोगों को राहत मिल गई. बैंक समेत सरकारी कार्यालय में चहल-पहल बढ जाने से फिर रौनक लौट आयी है.
बता दें कि, मार्च के अंत में 24 मार्च को शनिवार 27 को रविवार की छुट्टी थी. इसके बाद विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर राज्य सरकारी कर्मचारियों ने हडताल शुरु की. जिसके कारण 28 व 29 मार्च को कार्यालय बंद रहे. अब सोमवार के दिन सरकारी कार्यालय खुल जाने के कारण फिर से रौनक वापस लौटी. कर्मचारी भी प्रलंबित कामों को निपटाने में जुटे रहे. अपना काम कराने के लिए दिनभर लोगों की अच्छी खासी भीड दिखाई दी. पिछले कई दिनों से सरकारी कार्यालय बंद रहने के कारण कई लोगों के काम नहीं हो पाये थे. आज कार्यालय शुरु होते ही अपने काम निपटाने के लिए लोगों की भीड उमड पडी. वहीं 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग डे और 2 को शिनवार फिर 3 को रविवार अवकाश होने के कारण व्यापारियों का आर्थिक कामकाज भी प्रभावित हुआ था. आज बैंक में भी सरकारी कार्यालय की तरह जमकर भीड देखने को मिली.