अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन धोखाधडी की 1.63 लाख की रकम वापस लौटाई

पीडित दो व्यक्तियों ने साबयर पुलिस का माना आभार

अमरावती/ दि.9– ऑनलाइन तरीके से धोखाधडी किये जाने के बाद नागपुरी गेट के शिकायतकर्ता नजमोद्दीन नजमी को 1 लाख 37 हजार 853 रुपए तथा नई बस्ती बडनेरा निवासी राम विनोद महतो को 25 हजार ऐसे कुल 1 लाख 62 हजार 853 रुपए सायबर पुलिस ने वापस दिलवाये. अपनी ठगी गई रकम वापस मिलने पर दोनों पीडितो ने पुलिस आयुक्त व सायबर पुलिस टीम का आभार माना.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय नजमोद्दीन नजमी ने कुवैत जाने के लिए क्विक एयरवेज वेबसाइड से टिकट बुक कराई. बीच में ट्रवोलॉक डॉट इन कंपनी ने पॉपअप लिंक भेजकर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी करते हुए कंपनी से 1 लाख 33 हजार 260 रुपए में कुवैत जाने के लिए टिकट बुक कराई थी. मगर थोडी देर में वह टिकट रद्द कराना था. इस वहज से उन्होंने चार्ज के रुप में 40 हजार 999 रुपए भर दिये. टिकट की पूरी रकम वापस होगी, ऐसा कंपनी की ओर से मैसेज प्राप्त हुआ. परंतु टिकट रद्द करने के बाद भी उसकी रकम वापस लोैटाने में कंपनी टालमटोल करने लगी. तब सायबर सेल में शिकायत दी गई. जिसके आधार पर सायबर सेल पुलिस ने कडी मशक्कत कर शिकायतकर्ता को उनकी रकम वापस दिलाई.
इसी तरह शिकायतकर्ता राम विनोद महतो (43, रेलवे क्वार्टर, नई बस्ती बडनेरा) को अज्ञात मोबाइल धारक ने संपर्क साधकर एसबीआई योनो कस्टमर केअर से बोलने की झूठी बात कहते हुए शिकायतकर्ता को क्विक सपार्ट एप डाउनलोड करने का कहकर 25 हजार रुपए ऑनलाइन तरीके से निकाल लिए. शिकायतकर्ता राम महतो को भी सायबर पुलिस ने उच्च तकनीकी ज्ञान के सहारे कडी मेहनत करते हुए शिकायतकर्ता की गई 25 हजार रुपए की रकम वापस दिलाई. दोनों मामले में धोखाधडी की कुल 1 लाख 62 हजार 853 रुपए की रकम वापस दिलाने पर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व सायबर पुलिस थाने के टीम को पुष्पगुच्छ देकर सभी का आभार माना. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, प्रभारी पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, पंकज गाडे, ताहेर अली, चैतन्य रोकडे आदि का समावेश था. पुलिस ने क्विक सपोर्ट, एनी डेक्स, टीम विवर जैसे रिपोट एप डाउनलोड न करे, किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दे, अगर धोखाधडी होती है, तो तत्काल सायबर सेल पुलिस से संपर्क करने का आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button