अमरावती

ऑनलाइन फ्राड के शिकार लोगों को लौटाई रकम

 सायबर सेल की कार्रवाई

  • 17 शिकायतकर्ताओं को वापस लौटाई गई 7 लाख की रकम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – ऑनलाइन फ्राड का शिकार होने वाले 17 लोगों को सायबर पुलिस की टीम ने 7 लाख 22 हजार 195 रुपए की रकम लौटाने में सफलता हासिल की है.
बता दें कि, विविध कंपनियों, बैंक से बोलने की बात करते हुए केवायसी अपडेट करने के नाम पर किये गए फ्राड, एयरपोर्ट पर पार्सल लाया गया है. वह छुडाने के लिए चार्जेस भरने पडेंगे, यह बतलाते हुए फ्राड करने, लोन, आर्मी में भर्ती, वस्तुओ की खरीदी बिक्री करने का झांसा देकर लोगों को ठगे जाने का मामला सामने आ रहे हैं. ऑनलाइन फ्राड की शिकार लोगों व्दारा तत्काल सायबर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की जा रही है. सायबर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने ट्राजेक्शन का अभ्यास कर तकनीकी सहायता से जांच कर विविध पेमेंट वैलेड कंपनी के अलवा बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क साधकर 17 शिकायतकर्ताओं को 7 लाख 22 हजार 195 रुपए की रकम लौटाई गई है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआई रविंद्र सहारे, पीएसआई कपील मिश्रा, हवालदार जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, सचिन भोयर, उल्हास टवलारे, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर, उमेश भुजाडे ने की है.

Related Articles

Back to top button