* पूरे राज्य में गूंज रहा है मामला
अमरावती/दि.21– चिखलदरा के रेट्या खेडा का धिंड प्रकरण पूरे राज्य ेमें गूंज रहा है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रकरण की जांच अंजनगांव के डीवायएसपी डॉ. सिद्धेश्वर धुमाल को सौंपी है. डॉ. धुमाल इस प्रकरण में संपूर्ण तहकीकात करने के साथ ही पुलिस कर्मियों की भी जांच करेंगे. इस मामले में पीडिता ने चिखलदरा पुलिस पर घोर लापरवाही और पक्षपात का आरोप किया है.
उल्लेखनीय है कि, विगत 30 दिसंबर की रेट्या खेडा की शर्मनाक घटना शुक्रवार को उजागर हुई. जब पीडिता और उनका परिवार शिकायत लेकर एसपी और कलेक्टर से मिला. उपरान्त मीडिया में मामला आने पर संपूर्ण राज्य में प्रकरण की गूंज सुनाई दी. बता दें कि, प्रकरण में गांव के पुलिस पाटिल सहित पांच लोगों ने 77 बरस की महिला पर जादूटोना का संशय कर मुंह पर कालिक मलकर गांव में धिंड निकाली थी. 5 घंटे तक बुजुर्ग महिला को सलाखों से जकडकर रखा गया और लोहे की छडों से चटके भी दिये गये थे.
पुलिस ने 5 आरोपियों को शनिवार शाम गिरफ्तार करने का दावा किया. उनका दो दिनों का कस्टडी रिमांड कोर्ट ने मंजूर किया था. दोबारा आरोपियों को कोर्ट के समुख प्रस्तुत किया जाएगा. इस बीच जांच डीवायएसपी डॉ. धुमाल को दी गई है. डॉ. धुमाल अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के साथ मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित गांव में पहुंचे. पीडिता से आस्थापूर्वक पूछताछ की.