अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – श्री क्षेत्र रेवसा स्थित श्री मुरलीधर व ब्रम्हचारी महाराज संस्थान की ओर से हर साल महापंगत व यात्रा का आयोजन किया जाता है. किंतु इस साल महापंगत व यात्रा महोत्सव कोरोना की पार्श्वभूमि पर स्थगित कर दिया गया है. इस साल ब्रम्हचारी महाराज का 152 वां पुण्यतिथी महोत्सव 30 जनवरी से 6 फरवरी तक किया जाना था. किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासकीय नियमों का पालन करते हुए अनावश्यक भीड टालने के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.
महोत्सव के दौरान होने वाली पूजा विधि खंडित न हो इसके लिए संस्थान द्बारा सिमित ग्रामवासियों की उपस्थिती में ब्रम्हचारी महाराज का श्राद्ध होम, पालकी, गोपालकाल व दहीहांडी कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है. किंतु हर साल महाप्रसाद की महापंगत का आयोजन नहीं किया जाएगा. सप्ताह अंतर्गत हर रोज संस्थान की ओर से भोजनदान का कार्यक्रम भी नहीं होगा. दर्शन के लिए भाविक ज्यादा भीड यहां नहीं करें ऐसा आयोजन समिति द्बारा कहा गया है. कार्यक्रम दौरान अच्युत महाराज की जयंती दिन व इसके उपलक्ष्य में आयोजित शिशु दिन का भी कार्यक्रम स्थगित किया गया है. भाविक मंदिर परिसर में भीड न करें और मंडल को सहकार्य करें ऐसा आहवान संस्थान अध्यक्ष जयंत कद्रे ने किया है.