अमरावतीमुख्य समाचार

प्रमोद पांडे को दिए जवाब में खुलासा

मनपा खुद असमंजस में

अमरावती/दि.5- मनपा द्वारा संपत्ति कर में की गई 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी पर पालकमंत्री के नाते देवेन्द्र फडणवीस ने गत करीब एक माह पहले रोक लगाने की घोषणा की थी. किन्तु इस बारे में कोई अधिकृत आदेश राज्य शासन से मनपा को अब तक नहीं मिला है. इस बात का खुलासा पूर्व नगरसेवक प्रमोद पांडे द्वारा सूचना का अधिकार अंतर्गत मांगी गई जानकारी पर मनपा के उत्तर से हुआ है. पांडे को भेजे उत्तर में मनपा ने स्पष्ट कर दिया कि पालकमंत्री की घोषणा का आदेश अधिकृत तौर पर नहीं पहुंचा है. पांडे का आरोप है कि संपत्ति कर के संबंध में शासनादेश नहीं होने से संभ्रम फैला है. लोगों तक हाऊस टैक्स के बिल पहुंचे हैं. वे यह भुगतान करें, नहीं ऐसी असमंजस की स्थिति है. उधर मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने भी स्पष्ट किया कि सरकार के आदेश का मनपा इंतजार कर रही है.
* बड़ा हो हल्ला
मनपा द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी किये जाने से शहरभर में काफी हो हल्ला मचा. राजनीतिक दल बाहे उठाकर आंदोलन के मूड़ में आ गये. चुनावी वर्ष होने से उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने डीपीसी की सभा में पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे की विनती पर तत्काल संपत्ति कर वृद्धि रोकने की घोषणा कर दी. भरी सभा में निगमायुक्त को निर्देश भी दिये. उसका अधिकृत आदेश नहीं होने से संभ्रमावस्था का आरोप पांडे ने लगाया.

Related Articles

Back to top button