अमरावतीमुख्य समाचार

महसूल कर्मचारी आज से अनिश्चितकालिन हडताल पर

दिनभर रहा जिलाधिकारी कार्यालय का कामकाज ठप्प

* नायब तहसीलदार संवगर्र् की पदोन्नति व महसूल सहायक के रिक्त पद भरने की मांग
अमरावती/ दि.4– वरिष्ठ लिपिक, मंडल अधिकारी संवर्ग से नायाब तहसीलदारा संवर्ग की पदोन्नति की जाए, इसी तरह महसूल सहायक के रिक्त पद भरने की मांग को लेकर अमरावती जिला महसूल कर्मचारी संगठना के बैनरतले महसूल कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालिन हडताल शुरु की है. इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाया. इस हडताल से आज दिनभर जिलाधिकारी कार्यालय का कामकाज ठप्प रहा.
महसूल कर्मचारियों ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि, अमरावती, नागपुर, कोंकण, नाशिक व अन्य विभाग के वरिष्ठ लिपिक, मंडल अधिकारी संवर्ग से नायब तहसीलदार संवर्ग में पदोन्नति के प्रस्ताव प्रलंबित है. अमरावती विभाग के पिछले 3-4 पदोन्नति वर्षों से पदोन्नति नहीं की गई. महसूल कर्मचारियों के प्रलंबित रहने वाले विभाग निहाय संपूर्ण पदोन्नति के प्रस्ताव को तत्काल मान्यता प्रदान कर पदोन्नति के आदेश जारी करे, महसूल सहायक के पद भरे जाए जैसी विभिन्न मांगे पूरी करने को लेकर आज से जिला महसूल कर्मचारी संगठना के बैनरतले अनिश्चितकालिन हडताल शुरु की गई. इस समय संगठना के अध्यक्ष नामदेव गडलिंग, महासचिव संतोष गायकवाड, कार्याध्यक्ष जीवन देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रमोद दुधे, राज्य सहसचिव आशिष ढवले, श्याम मिश्रा, आशिष नागरे, अमोल दांडगे, आशिष सातव, आशिष अंबाडकर, ब्रिजेश वस्तानी, पंकज राउत, किशोर चेडे, दिनेश गवई, अभिजित भेंडे समेत अन्य उपस्थित थे.

Back to top button