-
नागरिकों को झेलनी पडी परेशानी
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.26 – इंटक के बैनर तले आयोजित देशव्यापी हडताल में आज चांदूर बाजार राजस्व कर्मचारी संगठन ने भी सहभाग लिया. राजस्व कर्मचारियों की हडताल से अनेक नागरिकों को परेशानियां झेलनी पडी. राजस्व कर्मचारी संगठन व्दारा तहसील कार्यालय के बाहर अपनी लंबित मांगोें को लेकर आंदोलन किया गया. उसके बाद तहसीलदार धिरज स्थुल को निवेदन दिया गया. निवेदन में 1982 की पुरानी पेंशन योजना लागू करने, अनुकंपा धारकों को बगैर किसी शर्त के नौकरी देने, निजीकरण व ठेकेदारी पध्दति को रद्द कर अंशकालिन व अस्थायी कर्मचारियों को सेवा में नियमित करें, केंद्रिय कर्मचारियों को दिये जाने वाले सभी भत्तों का लाभ राज्य सरकारी कर्मचारियों को मंजूर करें, सभी विभागों के रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग की गई. इस हडताल में राजस्व संगठन में कैलाश गुलसुंदरे, सुमेध सोनोने, पंकज चव्हाण, निलेश फुटाणे, अखिल चक्रे, अशोक ससाने, गजानन फुके, ज्ञानेश्वर दलाल, नंदकिशोर पावडे, अमोल ठवकर, अभय आठवले, सुनीता राजस, सारिका कावले, सुनीता वाकोडे, कीर्ति विलायतकर, भागवत रामटेके, धनंजय गोनचवले, अमोल टेकाडे, सुधाकर फुटाने, जयश्री चौधरी सहित अन्य शामिल हुए.