जिले के राजस्व कर्मियों ने किया कलमबंद आंदोलन
जिलाधीश को सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन
* 15 से बेमुदत कामबंद आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.12 – अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर अमरावती जिला राजस्व कर्मचारी संगठन द्वारा आज कलमबंद आंदोलन करते हुए जिलाधीश कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी सोमवार 15 जुलाई से बेमुदत कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई.
इस संदर्भ में जिला राजस्व कर्मचारी संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, राजस्व कर्मचारियों की 7-8 वर्ष पूर्व मान्य मांगों के बारे में अब तक सरकारी निर्णय नहीं लिया गया है. जिसकी वजह से राजस्व महकमे में पूराने आकृतिबंध के अनुसार 30 से 35 प्रति फीसद पद रिक्त है, ताकि एक-एक कर्मचारी के पास 2 से 3 पदों पर अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं नये आकृतिबंध को भी अब तक मंजूरी नहीं दी गई है. जिसकी वजह से मौजूदा कर्मचारी पर काम का बोझ लगातार बढता जा रहा है. इसके साथ ही ग्रेड पे में भी सुधार नहीं किया गया है और राजस्व विभाग ने अब तक एक परीक्षा पद्धति को लागू कर नहीं किया गया है, ऐसी तमाम मांगों को लेकर जिला राजस्व कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा अब तक कई बार सरकार से चर्चा की जा चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा उन मांगों को अब तक पूरा नहीं किया गया है. जिसके चलते राजस्व कर्मचारियों ने विगत बुधवार 10 जुलाई से ही चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करना शुरु किया. जिसके बाद 10 जुलाई को काले फीते लगाकर काम किया गया और 11 जुलाई को भाजनावकाश के समय कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर प्रदर्शन किया गया. वहीं आज शुक्रवार 12 जुलाई को कलमबंद आंदोलन करते हुए आगामी सोमवार 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन कामबदं आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
इस आंदोलन में जिला राजस्व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ब्रिजेश वस्तानी, उपाध्यक्ष अंबादास काकडे, कार्याध्यक्ष ऋतुराज पटोरकर, सचिव रामानंद सरस्वती व क्रीडा सचिन महेंद्रसिंह ठाकुर सहित विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.