अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 दिन बाद राजस्व कर्मचारियों की हडताल समाप्त

जिले 663 राजस्व कर्मी लौटे काम पर

* राजस्व मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद हडताल समाप्त करने का निर्णय
अमरावती/दि.24 महाराष्ट्र राज्य महसूल कर्मचारी संगठन अंतर्गत अमरावती जिला संगठन द्वारा अपनी विविध मांगो को लेकर पिछले 10 दिनो से जारी बेमियादी हडताल राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल द्वारा मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा हुई चर्चा में दिए गए आश्वासन के बाद समाप्त कर दी गई है. आंदोलन में शामिल जिले के सभी 663 अधिकारी व कर्मचारी आज बुधवार 24 जुलाई से काम पर लौट आए है. इस कारण राजस्व विभाग का काम नियमित शुरु हो गया है.
उल्लेखनीय है कि, राजस्व कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष ब्रिजेश वस्तानी, उपाध्यक्ष अंबादास काकडे, मुन्ना ठाकुर, रामनंद सरस्वती, विनायक लंगडे, शरद चौधरी, प्रीति चव्हाण, वर्षा भार्गव, अश्विनी मुले, गोविंद चव्हाण, बालू गंधे, स्वाती बहिरे, अल्पेश हाते, संगीता आदि के नेतृत्व में पिछले 10 दिनों से अमरावती जिले के राजस्व कर्मचारियों का बेमियादी कामबंद आंदोलन शुरु था. इस आंदोलन में राजस्व सहायक, सिपाही, कोतवाल, अव्वल कारकून सहित कुल 663 जिले के कर्मचारी शामिल हुए थे. इस आंदोलन को तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठना ने भी अपना समर्थन दिया था. इस हडताल के कारण राजस्व विभाग का पूरा कामकाज ठप हो गया था और कार्यालयो में सन्नाटा छाया हुआ था. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल सहित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को संगठना ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था और चर्चा के प्रयास शुरु किए थे. आखिरकार मंगलवार 23 जुलाई को राजस्व मंत्री विखे पाटिल के साथ हुई चर्चा में उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने यह बेमियादी कामकाज आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया. इसके बाद इसकी अधिकृत घोषणा होते ही आज बुधवार 24 जुलाई से हडताल पर गए जिले के सभी 663 राजस्व कर्मचारी काम पर लौट आए है. जिससे आम नागरिको ने भी राहत की सास ली है.

 

Related Articles

Back to top button