अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्व कानून जनहितकारी व समाजवादी : म्हस्के

राजस्व पखवाडा निमित्त कार्यशाला में किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.9– राजस्व विभाग द्वारा 1 अगस्त से राज्य में सभी ओर ‘राजस्व पखवाडा’ मनाया जा रहा है. इस दौरान सरकार की विविध योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उसका लाभ नागरिकों तक पहुंचाना इस उपक्रम का मुख्य उद्देश्य है. राजस्व कानून पूर्णत: जनहितकारी होकर संविधान के ‘समाजवादी’ इस शब्द को केंद्र स्थान पर रखकर वह निर्माण किया है, उक्ताशय के विचार सहायक आयुक्त (भूसुधार) श्यामकांत मस्के ने व्यक्त किए. विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में ‘राजस्व पखवाडा’ निमित्त ‘स्वातंत्र्योत्तर महसूली कायदे’ इस विषय पर आयोजित कार्यशाला में मार्गदर्शन करते हुए वे बोल रहे थे. इस अवसर पर सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, विधि अधिकारी नरेंद्र बोहरा मंच पर उपस्थित थे.
समाज के सभी समूह के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से तथा समान तत्व से संपत्ति का वितरण होने के लिए स्वाधीनता पूर्व और स्वाधीनता के बाद राजस्व कानून लागू किए गए है, यह जानकारी मस्के ने कार्यशाला दौरान मार्गदर्शन में दी. इस समय उन्होंने आचार्य विनोबा भावे ने शुरु किए भूदान यज्ञ अभियान के लिए तैयार किए गए मध्यप्रदेश भूदान यज्ञ अधिनियम -1953 व मध्यप्रदेश जमीन राजस्व संहिता 1954 इस कानून संबंधी जानकारी दी. कार्यशाला में विभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कर्मचारियों द्वारा पूछे गए विविध सवालों का समाधान भी सहायक आयुक्त मस्के ने किया. संचालन व आभार प्रदर्शन पंकज कोंडे व विजय सूर्यवंशी ने किया.

Related Articles

Back to top button