अमरावती

भीम ब्रिगेड के मिशन पर राजस्व मंत्री विखे पाटील गंभीर

जिलाधिकारी को दिये आंदोलन समाप्त करने के निर्देश

अमरावती/ दि.28 – वडगांव माहुरे स्थित झोपडपट्टी में रहने वाले 46 परिवार को घर टैक्स लगाकर शासन की योजना का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर भीम ब्रिगेड संगठना के अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में 11 ग्रामवासी पिछले 8 दिनों से अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे है. राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने इस आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी समेत सीईओ, उपविभागीय अधिकारी को उनका अनशन समाप्त करने के निर्देश दिये.
राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील कल सोमवार के दिन जिला दौरे पर आये थे. इस दौरान भीम ब्रिगड के अध्यक्ष राजेश वानखडे के नेतृत्व में शिष्ट मंडल विखे पाटील से मिला. इस दौरान उनके बीच सकारात्मक चर्चा हुई. वडगांव माहुरे ग्रामपंचायत स्थित झोपडपट्टी में रहने वाले गांववासी पिछले आठ दिनों से जिला कचहरी के सामने अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे है. चौथे दिन अनशनकर्ता प्रकाश वानखडे, रेश्मा रामटेके, रंजना कुंभेकर का स्वास्थ्य बिगड गया. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के बाद फिर से अनशन शुुरु किया है.
वर्ष 2011 के पहले के सबूत न रहने वाले 23 परिवारों को भी उस जगह से न हटाए जाए, बिजली के खंभे लगाए जाए, 46 परिवारों को टैक्स लगाकर पीआर कार्ड दे, प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई आवास योजना का लाभ दिया जाए, उन सभी परिवार वालों को नियमानुसार मंजूरी प्रदान की जाए, इन मांगों को लेकर बाबाराव धुर्वे, रंजना कुंभेकर, शुभम वानखडे, पंकज खिल्लारे, गौतम गवली, उमेश गाढवे, नरेश वानखडे, शिवप्रसाद दुर्वे, सुनंदा उईके, प्रकाश वानखडे, रेश्मा रामटेके अनशन पर बैठे है. भीम ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष राजेश वानखडे से पुलिस प्रशासन ने मंत्री विखे पाटील से चर्चा कराई. इस समय उनके साथ विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, अंकुश आठवले, कबीर सारवान, नितीन काले, शरद वाकोडे, प्रवीण वानखडे, उमेश कांबले, केवल हिवराले, मनोज चक्रे, अविनाश जाधव, प्रफुल्ल तंतरपाले, गौतम सवई, सुशिल चोरपगार, आदर्श शिंदे, सतिश दुर्योधन, विजय मोहोड, विजय खंडारे, गौतम गवली आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button