जिले में बार के लाईसेन्स रिनिवल से मिला 20.20 करोड रूपये का राजस्व
333 बार, 38 बीयर शॉपी व 33 वाईन शॉप ने कराया लाईसेन्स नूतनीकरण
* रिनिवल नहीं करानेवाले 6 बार व 2 बीयर शॉपी हुए बंद
अमरावती/दि.13– अमरावती शहर सहित जिले में चलनेवाले परमीट रूम व बीयर बार तथा बीयर शॉपी के लाईसेन्स रिनिवल के जरिये स्थानीय आबकारी विभाग ने कुल 20 करोड 20 लाख 700 हजार 65 रूपये का राजस्व अर्जीत किया है. जिसके तहत जिले में कुल 333 परमीट रूम व बीयर बार, 38 बीयर शॉपी व 33 वाईन शॉप द्वारा शराब बिक्री के लाईसेन्स का नूतनीकरण कराया गया है. वहीं लाईसेन्स नूतनीकरण नहीं करवानेवाले 6 बीयर बार व 38 बीयर शॉपी को आबकारी विभाग द्वारा बंद करा दिया गया है.
बता दें कि, आबकारी विभाग द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ स्लैब (नागरी) क्षेत्र में रहनेवाले बीयर बार, बीयर शॉपी व वाईन शॉप से लाईसेन्स नूतनीकरण हेतु अलग-अलग शुल्क लिया जाता है. जिसके तहत बीयर बार के लिए शहरी क्षेत्र में 4 लाख 96 हजार 700 रूपये, ग्रामीण क्षेत्र में 62 हजार 200 रूपये व स्लैब क्षेत्र में 93 हजार 200 रूपये का नूतनीकरण शुल्क लिया जाता है. वहीं बीयर शॉपी के लिए शहरी क्षेत्र में 1 लाख 73 हजार 800 रूपये, ग्रामीण क्षेत्र में 21 हजार 800 रूपये व स्लैब क्षेत्र में 32 हजार 600 रूपये तथा वाईन शॉप के लिए शहरी क्षेत्र में 8 लाख 9 हजार 900 रूपये, ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख 7 हजार 800 रूपये व स्लैब में 1 लाख 93 हजार 400 रूपये का नूतनीकरण शुल्क लिया जाता है. इसके तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रोें में स्थित 333 बीयर बार, 38 बीयर शॉपी व 33 वाईन शॉप के लाईसेन्स का नूतनीकरण करते हुए आबकारी विभाग ने 20 करोड 20 लाख 70 हजार 65 रूपये का राजस्व हासिल किया. वहीं नूतनीकरण शुल्क नहीं भरनेवाले 6 बीयर बार व 2 बीयर शॉपी को बंद करा दिया गया.
* इन प्रतिष्ठानों पर लटके ताले
होटल मिडटाउन (जयस्तंभ चौक, अमरावती), होटल यश (नवसारी, अमरावती), होटल राजासाहब (दस्तुर नगर, अमरावती), होटल नंदिनी (सबनीस प्लॉट, अमरावती), होटल मोनिका बार (धामणगांव रेलवे), क्वॉलीटी बीयर शॉपी (लोणी टाकली) तथा श्रृंगारे बीयर शॉपी (बडनेरा) इन आठ प्रतिष्ठानों के लाईसेन्स का नूतनीकरण नहीं कराये जाने के चलते आबकारी विभाग ने इन आठों प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया है. इससे अब इन 6 बीयर बारों व 2 बीयर शॉपी पर ताले लटक रहे है.