एक साल में शराब की विक्री से मिला 29 करोड का राजस्व
शराब के महंगी होने का खपत पर कोई असर नहीं

अमरावती /दि.9– देशी-विदेशी शराब तथा बीयर के दामों में वृद्धि होने के बावजूद अमरावती जिले में शराब की खपत पर कोई खास असर नहीं हुआ है. बल्कि अमरावती जिले में देशी-विदेशी शराब व बीयर की विक्री में वृद्धि हुई है. आर्थिक वर्ष 2023-24 के दौरान अमरावती जिले में 23 करोड रुपयों का राजस्व आबकारी विभाग को मिला था. जबकि आर्थिक वर्ष 2024-25 में अमरावती जिले से उत्पाद शुल्क विभाग को 29 करोड रुपयों का राजस्व मिला है. जिसमें यद्यपि गत वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है. परंतु यह तय लक्ष्य की तुलना में कम है. इस वर्ष आबकारी विभाग द्वारा 33 करोड रुपयों का टार्गेट तय किया गया था. जिसकी एवज में 29 करोड रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ. जो तय लक्ष्य की तुलना में 4 करोड से कम रहा. वहीं इससे पहले विगत आर्थिक वर्ष हेतु 23.66 करोड रुपयों का लक्ष्य तय किया गया था. जिसकी एवज में 25 करोड रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ था, जो तय लक्ष्य की तुलना में 2 करोड रुपए से अधिक था.
* ऐसे हुई शराब की विक्री
– आर्थिक वर्ष 2024-25 में 1.44 करोड लिटर देशी शराब की विक्री हुई. जो गत वर्ष की तुलना में 6 फीसद अधिक रही.
– इसी आर्थिक वर्ष के दौरान 51 लाख लीटर विदेशी शराब की विक्री हुई, जो पिछले आर्थिक वर्ष की तुलना में 8 फीसद अधिक रही.
– साथ ही इस आर्थिक वर्ष के दौरान 35 लाख लिटर बीयर की विक्री हुई, जो तुलनात्मक रुप से 11 फीसद अधिक रही.
* महामार्गों पर स्थित धाबों सहित शहर के होटलों में बिना अनुमति शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वैध शराब विक्री के जरिए सरकार को मिलने वाले राजस्व को बढाने का प्रयास किया जा रहा है.
– ज्ञानेश्वरी अहेर,
अधीक्षक, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग.