अमरावती

राजस्व क्रीडा स्पर्धा मेंं 1800 खिलाडी हुए शामिल

अमरावती/दि.27– राजस्व विभाग की दो दिवसीय क्रीडा स्पर्धा में 9 उपविभाग के 1800 खिलाडी शामिल हुए. स्थानीय विभागीय क्रीडा संकुल में यह स्पर्धा जारी है. इसमें क्रीडा स्पर्धा सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी समावेश किया गया है.
जिलाधिकारी पवनीत कौर व अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे के हाथों इस स्पर्धा का उद्घाटन किया गया. पश्चात दो दिनों में खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, थ्रो बॉल, बेडमिंटन, टेनिक्वॉइट, टेबल टेनिस आदि मैदानी खेलो सहित कैरम, शतरंज आदि स्पर्धा ली गई. इन स्पर्धाओं में अनेक अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया. कुछ कर्मचारियों ने गोंधल, घुमर, रैम्पवॉक, गायन, लावणी नृत्य, हारर्मोनियम-ढोलकी वादन, आदिवासी नृत्य, विविध वेशभूषा, मूक नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. लगातार काम के तनाव में रहनेवाले राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को खुद के स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने समय नहीं मिल पाता है, इस कारण यह आयोजन करने की जानकारी विभागीय आयुक्त व जिलाधिकारी ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए दी. इस कारण जिले की सभी 14 तहसीलों के तहसील व एसडीओ तथा जिलाधिकारी व विभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी इस आयोजन में शामिल हुए. सोमवार की रात सभी स्पर्धाओं के अंतिम मुकाबले हुए. पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विजेताओं को मान्यवरों के हाथों पुरस्कृत किया गया.

* चांदूर रेलवे उपविभाग की मेजवानी
इस वर्ष आयोजन की मेजवानी चांदूर रेलवे उपविभाग को सौंपी गई है. इस कारण आयोजन भले ही अमरावती मेें रहा, लेकिन कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी चांदूर रेलवे उपविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर है. चांदूर रेलवे के एसडीओ इब्राहिम चौधरी, तहसीलदार राजेेंद्र इंगले, नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, धामणगांव के तहसीलदार वैशाख वाहुरवाघ सहित 16 अधिकारियों की समिति ने इस आयोजन का संचालन किया.

 

 

Back to top button