अमरावतीमहाराष्ट्र

मुद्रांक बिक्री से शासन की तिजोरी में 336 करोड का राजस्व जमा

5 साल में राजस्व में दागुनी हुई बढोत्तरी

अमरावती /दि.24– मुद्रांक जिलाधिकारी कार्यालय को 2024-25 के लिए 450 करोडरुपए का टारगेट दिया गया था. वर्तमान में 336 करोड रुपए का राजस्व शासन की तिजोरी में जमा हो गया है. इस अवधि में 65140 दस्त पंजीकृत हुए है. 1 अप्रैल से रेडीरेकनर के दर में 10 प्रतिशत बढोत्तरी होने वाली है. इस कारण वर्तमान में इस कार्यालय में दस्त पंजीयन की भीड रहने से कार्यालय की अवधि 2 घंटे बढाई गई है. इस कारण इस बार सर्वाधिक राजस्व मिलने की संभावना है.
जिले में अब तक यानि 1 अप्रैल 2024 से 5 मार्च 2025 की कालावधि में जिले के 16 कार्यालयों में 16140 दस्त (प्रॉपर्टी डीड) रजिस्ट्रेशन हुए. इसके जरिए 336 करोड का राजस्व इस विभाग को प्राप्त हुआ है. शहर के दो कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन भी शुरु रहते है तथा सभी कार्यालय मार्च माह की अंतिम तिथि तक रात 8.15 बजे तक शुरु रखने के निर्देश है.

* 1 अप्रैल से रेडीरेकनर के भाव बढेंगे
शासन द्वारा कोरोना काल से रेडीरेकनर के भाव में बढोत्तरी नहीं की गई है और इस बार 10 प्रतिशत बढोत्तरी की जाने वाली है. इस कारण मार्च के अंतिम तिथि तक दस्त पंजीयन के लिए जिले के सभी 16 कार्यालय में भीड बढ गई है. इस कारण नागरिकों को भीड में खडा न रहने के लिए 31 मार्च तक कार्यालय की अवधि दो घंटे बढाई गई है. इस कारण नागरिकों को बडी राहत मिली है.

* लक्ष्य कितने का?
मुद्रांक शुल्क विभाग को वर्ष 2024-25 की कालावधि में 450 करोड रुपए के राजस्व का टार्गेट है. इस तुलना में अब तक 336 करोड रुपए का लक्ष्य पूर्ण हुआ है. यह 74.66 प्रतिशत है. मार्च माह में दस्त पंजीयन के लिए भीड होने से टार्गेट पूर्ण होने की संभावना है, ऐसा इस विभाग का कहना है. यह लक्ष्य पूरा करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी एकजुटता से परिश्रम कर रहे है. जिले के रहे टार्गेट की तुलना में प्राप्त राजस्व की स्थिति समाधानकारक है. मार्च माह में सभी अधिकारी और कर्मचारी दो घंटे अधिक सेवा दे रहे है. इस कारण लक्ष्य पूर्ण होना निश्चित है.

Back to top button