अमरावती

बारिश पूर्व जिलाधीश द्वारा समीक्षा बैठक

अमरावती/दि.17-बारिश के मौसम में बांध से बाधित होने वाले गांवों में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसलिए तत्काल प्रभावी तरीके से उपाययोजना करने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने मंगलवार को हुई बैठक में दिए है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बरसात के पूर्व होने वाली समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया था.
बैठक में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, रश्मि देशमुख के अलावा सभी तहसीलदार व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश के मौसम में अक्सर मेलघाट में गांव का संपर्क टूट जाता है. ऐसे में इससे पूर्व ही मेलघाटवासियों को इस दुविधा के वक्त मूलभूत चीजों की आवश्यकता अधिक होती है. जिसके चलते अनाज से लेकर अन्य उपयोगी सामग्री का जतन अभी से ही कर लिया जाए, उन्होंने कहा कि सभी विभागों में बरसात के पूर्व दी गई जिम्मेदारी बखूबी निभाये. वहीं जिला परिषद शाला में सर्वेक्षण कर सुरक्षा के हिसाब से अहवाल तैयार करें, धारणी में जयसंचयन के नियंत्रण के लिए आवश्यक मनुष्यबल की नियुक्ति करें, धारणी में अधिक बरसात के कारण पानी बांधों से छोड़ने से पूर्व गांववासियों को सूचना 24 घंटे पूर्व ही दी जाए, जिले में 2018-23 के बीच बिजली गिरकर 47 व 65 मनुष्य हानि हो चुकी है. आपातकालीन स्थिति में 300 आपदा मित्र को प्रशिक्षण दिया गया है. तमाम अत्याधुनिक सुविधा से लेस सामग्री जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है. ऐसी स्थिति में जांच पथक की ओर से नियमित तौर पर सभी तहसीलों में मॉकड्रिल की घई है है. यह जानकारी उपजिलाधिकारी घोडके ने दी है.

Related Articles

Back to top button