अमरावतीमहाराष्ट्र

विधायक यावलकर की अध्यक्षता में जायजा बैठक संपन्न

विभिन्न मुद्दों पर सखोल चर्चा की गई

वरूड/दि. 9- स्थानीय तहसील कार्यालय सभागृह में शहर उसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के पगडंडी रास्तो से संबंधित समस्या और उन पर उपाय योजना के संदर्भ में विधायक उमेश चंदू यावलकर की अध्यक्षता में जायजा बैठक संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सखोल चर्चा की गई. बैठक में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी , स्थानीय कार्यकर्ता, किसान व सर्वसामान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.
ेइस बैठक में किसानों ने अपनी विविध गंभीर समस्याओं को रखा. गांव के अनेक पगडंडी रास्तों के काम प्रलंबित है. कुछ स्थानों पर तो काम शुरू ही नहीं हुए. जिसके कारण कृषि उत्पादनों को यातायात करते समय किसानों को भारी परेशानियां उठानी पड रही है. बारिश में सडकों की अवस्था और भी खराब हो जाती है, फलस्वरूप विद्यार्थी, वृध्द व सामान्य नागरिको को बडी परेशानी होती है.
उसी प्रकार श्रावण बाल योजना, संजय गांधी निराधार योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजना गांव में प्रभावी रूप से नहीं पहुंचती. इस ओर भी किसानों ने विधायक महोदय का ध्यान आकर्षित किया. शासन की योजनाओं की जानकारी न मिलना. अमल में आनेवाली अडचने उसी प्रकार स्थानीय स्तर पर असंवेदनशीलता के कारण जरूरतमंद लाभार्थी योजना से वंचित रहते है. इस अवसर पर अनेकों ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उपरोक्त सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर विधायक उमेश यावलकर ने संबंधित अधिकारियों को योग्य उपाय योजना तत्काल करने के निर्देश दिए. बैठक में नागरिकों व किसानों ने विधायक यावलकर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी. विधायक यावलकर ने भी सभी समस्याओं को सुनकर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उनके नेतृत्व में शीघ्र ही समस्याएं हल होगी, ऐसा विश्वास व्यक्त किया. बैठक में विधायक यावलकर ने भी किसानों की आशा अपेक्षाओं को पहचानकर ठोेस कदम उठाने की गारंटी दी.

Back to top button