अमरावती

चांदूर रेल्वे उपविभागीय कार्यालय में समीक्षा बैठक

बेंबला प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं को लेकर की चर्चा

चांदूर रेल्वे/ दि.27 -विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति व्दारा प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं को लेकर अमरावती में 38 दिनों तक आंदोलन किया गया था. उसी के निकर्षानुसार चांदूर रेल्वे यहां उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपविभागीय अधिकारी इब्राहिम चौधरी की अध्यक्षता में जिला पुर्नवसन अधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में 24 मई को बेंबला प्रकल्पग्रस्तों की बैठक ली गई. जिसमें प्रकल्पग्रस्तों की समस्याओं को लेकर समीक्षा की गई.
बैठक में बेंबला प्रकल्प के घुईखेड, टिटवा, येरड, सांगवा, एकलारा, बेलोरा, धामक, झिमला तथा निम्नवर्धा प्रकल्प के वरुड बगाजी, शिंदोली, पिंपलखुटा, चिंचपुर, धारवाड, दुर्गवाडा, कौंडण्यपुर, अंजनसिंगी, येरली के प्रकल्पग्रस्तों का समावेश था तथा जलसंपदा विभाग, राजस्व विभाग, भूसंपादन विभाग, पुर्नवसन विभाग, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर व धामणगांव रेल्वे के गटविकास अधिकारी, तहसीलदार, भूमि अभिलेख उपधीक्षक तथा सभी पुर्नवसित गांव के ग्रामसेवक, पटवारी, कर्मचारी उपस्थित थे.
बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति अध्यक्ष मनोज चव्हाण व सचिव रविंद्र जैन ने बैठक निर्णायात्मक हो ऐसी अपेक्षा व्यक्त की. इस संदर्भ में अंतिम बैठक जिलाधिकारी के साथ की जाएगी ऐसी जानकारी अधिकारियों व्दारा दी गई. इस समय समिति के प्रशांत शिरभाते, रामेश्वर मेटे, अन्नाजी सोनवणे, दिनेश ओमले, पद्माकर शिवरंगा, प्रशांत वानखेडे, कैलाश कुसराम, दिलीप राउत सहित प्रकल्पग्रस्त मौजूद थे.

Back to top button