अमरावती

अन्न आपूर्ति विभाग कार्यालय में समीक्षा बैठक

विधायक सुलभा खोडके ने की कामकाज की समीक्षा

* अधिकारियों को दिए आश्यक निर्देश
अमरावती/ दि.6- शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अन्न आपूर्ति विभाग व्दारा वितरण व्यवस्था के कामकाज में पारदर्शीता लाने व योजना को गति देने के उद्देश्य से तथा राशन कार्ड धारकों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से हाल ही में विधायक सुलभा खोडके व्दारा अन्न आपूर्ति विभाग कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक सुलभा खोडके ने कामकाज की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
विधायक सुलभा खोडके ने समीक्षा बैठक में शहरी क्षेत्र की अंत्योदय, प्राधान्य कुटूंब लाभार्थी योजना तथा केशरी राशन कार्ड की संख्या व उन्हें मिलने वाले अनाज तथा नए रेशन कार्ड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी हासिल की. जिसमें लाभार्थियों को नए राशनकार्ड नहीं दिए गए ऐसा निर्दशन में आया. जिसमें उन्होंने नारजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही जरुरतमंद लाभार्थियों के राशन कार्ड प्राधान्य गट में समाविष्ट किए जाने के आदेश दिए.
समीक्षा बैठक में राष्ट्रवादी कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष व विधिमंडल समन्वयक संजय खोडके, जिला आपूर्ति अधिकारी डी.के. वानखडे, आपूर्ति निरीक्षक तथा वितरण अधिकारी गोपाल कडू, आपूर्ति निरीक्षक निखिल नलवडे, साधना राउत जयश्री बाजड, राष्ट्रवादी के शहर अध्यक्ष प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डिकर, योगेश सवई, अशोक हजारे, यश खोडे, जीतेंद्र सिंह ठाकुर, मनोज केवले, सुयोग तायडे, बंडू धोटे, विजय बाभुलकर, किशोर भुयार, निलेश शर्मा, संजय मलनकर, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, प्रशांत धर्माले, आनंद मिश्रा, आनंद महल्ले, शक्ति तिडके, राजू सांगोले, उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button