अमरावती/दि. 25 – भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष निमित्त आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम देश के सभी राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में चलाया जा रहा है. इस अंतर्गत शहर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है. जिसके तहत महापौर चेतन गावंडेे तथा निगमायुक्त प्रशांत रोडे की उपस्थिति में 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम का आयोजन के संदर्भ में समीक्षा बैठक मनपा कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई थी.
बैठक में आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. देश के स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष निमित्त केन्द्र सरकार ने सूचित किए अनुसार 15 अगस्त 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम का आयोजन सभी विभाग प्रमुख करें., ऐसे निर्देश इस बैठक में दिए गये.
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 1 जनवरी 2022 को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. सभी विभाग प्रमुख आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन करें, ऐसे निर्देश महापौर ने इस बैठक में दिए है.
इस बैठक में अब तक हुए कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. अमरावती का इतिहास किताब डिजिटल स्वरूप में प्रकाशित करने का इस बैठक में तय हुआ. स्वच्छता विभाग द्वारा रक्तदान शिविर लिया जाएगा. शिक्षा विभाग द्वारा भव्य चित्रकला स्पर्धा भी रखी गई है. महापौर गावंडे ने निर्देश दिए कि, आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अब तक जितने महपौर बने है, उनका चर्चासत्र आयोजित करे. वरिष्ठ नागरिको का फेसबुक लाइव कार्यक्रम लेने का भी इस समय तय हुआ.
अमृत महोत्सव निमित्त दर्शनी हिस्से में होर्डिंग लगाए. जो विभाग सबसे अच्छा कार्यक्रम लेगा, उसकी जानकारी सर्विस बुक में दर्ज की जायेगी तथा उसका सम्मान किया जायेगा.
स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर उसमें नागरिको का सहभाग लें, ऐसा भी महापौर ने कहा. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है. शहर की हेरीटेज वस्तुओं को भेंट देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
बैठक में उपमहापौर कुसुम साहू, नगरसेवि सुनील काले, नगरसेविका पद्मजा कौंडण्य, उपआयुक्त सुरेश पाटिल, मुख्य लेखाधिकारी हेमंत ठाकरे, सहायक संचालक नगर रचना आशीष उईके, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी रविन्द्र पवार, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भाग्यश्री बोरेकर, तौसीफ काजी, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, नगर सचिन मदन तांबेकर, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजिक, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, अग्निशमन अधीक्षक अजय पंधरे, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, अभियंता लक्ष्मण पावडे, एनयूएलएम व्यवस्थापक भूषण बाले व प्रफुल्ल ठाकरे उपस्थित थे.