अखिल भारतीय मराठा महासंघ की हुई जायजा बैठक
जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष से गूंजा सभागृह

अमरावती/दि.7-अखिल भारतीय मराठा महासंघ की विदर्भ विभाग पदाधिकारियों की जायजा बैठक मनोहर मांगल्य, पुराना बायपास रोड, दस्तूर नगर चौक में संपन्न हुई. बैठक के प्रारंभ में मां जिजाऊ, छत्रपति शिवाजी महाराज, अण्णासाहेब पाटिल, भाऊसाहब देशमुख के तैलचित्रों का पूजन व माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया गया. बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कोंढरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनायक पवार, राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश देशमुख, विदर्भ अध्यक्ष मनोहर कबले, अमरावती विभागीय अध्यक्ष प्रा. कृष्णा अंधारे आदि सहित अनेक स्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर जय भवानी जय शिवाजी के जयघोष से संपूर्ण सभागृह गूंज उठा. बैठक में नागपुर, यवतमाल, अमरावती, अकोला, बुलढाणा जिले से आए महासंघ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिले में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा उसी प्रकार महासंघ की मजबूती के लिए जोडे गए सदस्यों की सूची दी. कार्यों में गुणवत्ता प्राप्त मान्यवरों का सत्कार, शालेय सामग्री वितरण, वर-वधू सूचक केंद्र, वधू-वर परिचय सम्मेलन, नागरी सहकारी पतसंस्था, स्वयंरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, महिला औद्योगिक सहकारी संस्था, सामूहिक विवाह समारोह, जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, उद्योग विकास सहकारी संस्था, कृषि विषयक शिविर, रिक्शा चालक मालक संस्था, व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा, 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन सम्मेलन आदि जैसे विविध सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों की जानकारी सभी पदाधिकारियों ने बैठक में दी.
बैठक में मराठा बंधुओं को मार्गदर्शन देते हुए राजेंद्र कोंढरे ने कहा कि, सभी छोटे-बडे मराठों को एकजुट करने, उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए मराठा जोडो कहते हुए हाथ में शिवबा का भगवा साद है. इस बैठक में विदर्भ अध्यक्ष मनोहर कबले, अमरावती विभागीय अध्यक्ष कृष्णा अंधारे, नागपुर विभागीय अध्यक्ष नरेंद्र मोहिते, अमरावती विभागीय उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण निचल, अमरावती जिलाध्यक्ष राजेंद्र ठाकरे, महानगर अध्यक्ष भानुदास बोदडेे पाटिल आदि समस्त पदाधिकारियों सहित महिला, पुरूष बडी संख्या में उपस्थित थे. प्रस्तावना अन्नासाहब धोटे ने रखी. संचालन पत्रकार कंचन मुरके ने किया तथा आभार गोपालकृष्ण निचल ने माना.